खदान संचालन में पॉवर जनरेशन कंपनी 7 श्रेणियों में अग्रणी, लगातार पांचवें वर्ष अव्वल

Edited By meena, Updated: 29 Jan, 2026 02:49 PM

the power generation company leads in 7 categories of mine operations

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड की गारे पेलमा खदान तीन को सर्वश्रेष्ठ खदान संचालन के क्षेत्र मे विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत 7 पुरस्कारों से नवाजा गया है। जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक

रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह): छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड की गारे पेलमा खदान तीन को सर्वश्रेष्ठ खदान संचालन के क्षेत्र मे विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत 7 पुरस्कारों से नवाजा गया है। जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक एस. के. कटियार एवं उनकी टीम ने छत्तीसगढ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन एवं जनरेशन कंपनी के अध्यक्ष डॉ रोहित यादव(आईएएस) को यह ट्रौफियां सौंपा। डॉ रोहित यादव ने उत्पादन कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि “विद्युत कर्मियों की प्रतिबद्धता और कौशल के बूते इस मुकाम तक पहुंचा गया है। आगे भी उत्कृष्टता बनाने हेतु सभी संकल्पित रहे।

उल्लेखनीय है कि सीएसपीजीसीएल बिजली उत्पादन के अतिरिक्त कोयला खदान संचालन का कार्य भी उत्कृष्टता के साथ कर रही है। यह कार्य परंपरा से हटकर है। केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीनस्थ महानिदेशालय खान सुरक्षा द्वारा वार्षिक कोयला खान सुरक्षा पखवाड़ा 2025 में गारे पेलमा खदान तीन को इन मापदंडों पर उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन के लिए 7 पुरस्कार प्राप्त हुए। ओवरआल ग्रुप ई (उत्पादन क्षमता 3 मिलियन टन से 5 मिलियन टन तक) की क्षेणी में गारे पेलमा खदान तीन पिछले पांच वर्षों से खदान संचालन में सुरक्षा संबंधी मापदण्डों के पालन मे उम्दा प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर रहा हैं।

बैकुंठपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 65 खानों के कामकाज का मूल्यांकन किया गया जिसमें स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के खदान को ओवरआल ग्रुप ई (उत्पादन क्षमता 3 मिलियन टन से 5 मिलियन टन तक) की क्षेणी में प्रथम साथ ही सेफ्टी मैनेजमेंट प्लान,एक्सप्लोसिव (विस्फोटक), इलुमिनेशन (मांइस में लाइट व्यवस्था) मे भी प्रथम पुरस्कार एवं माईन वर्किंग,डंप मैनेजमेंट,रिक्लेमेशन एवं अफॉरेस्टेशन, सर्वेक्षण श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार मिला है। समग्र प्रदर्शन साथ गारे पेलमा खदान द्वारा कुल 7 पुरस्कार हासिल किए गए। कार्यक्रम में सक्रिय भागिता के साथ प्रदर्शन स्थल पर स्टॉल भी लगाए गए।

प्रबंध निदेशक जनरेशन एस. के. कटियार द्वारा अध्यक्ष डॉ रोहित यादव को खदान संबंधी एवं पुरस्कार विवरण की जानकारियां दी गई। कटियार ने कहा कि यह हमारी कंपनी के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। हमारी खदान सुरक्षा नियमों के सभी मापदंडों पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है तथा 500-500 मेगावाट एबीवीटीपीएस मड़वा परियोजना का कोयले की आपूर्ति निर्बाध रूप से कर प्रदेश को सतत् विद्युत आपूर्ति किया जाने का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है। हमारी टीम सुरक्षित, कुशल एवं सटीक संचालन के लिए तत्पर है। मुख्य अभियंता सिविल परियोजना एक देवेन्द्र नाथ ने समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में कंपनी की ओर से प्रतिनिधि करते हुए पुरस्कार ग्रहण किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!