इन दिग्गज नेत्रियों पर मंथन जारी, जल्द सौंपा जा सकता है बड़ा पदभार

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 01 Jun, 2019 12:05 PM

these leaders can be handed over to the big task soon

प्रदेश की तीन वरिष्ठ व अनुभवी महिलाएं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती को लोकसभा चुनाव की टिकट से वंचित रखा गया। अब बीजेपी उनके लिए नए दायित्‍व का विकल्प तलाश रही है...

भोपाल: प्रदेश की तीन वरिष्ठ व अनुभवी महिलाएं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती को लोकसभा चुनाव की टिकट से वंचित रखा गया। अब बीजेपी उनके लिए नए दायित्‍व का विकल्प तलाश रही है। पार्टी हाईकमान के सूत्रों के अनुसार उन्हें बड़े राज्यों का राज्यपाल भी बनाया जा सकता है।

PunjabKesari

ताई का टिकट बेशक 75 साल की आयुसीमा पार होने के कारण काटा गया था, लेकिन तब उन्होंने खुद ही चुनाव लड़ने से मना कर दिया। विदिशा से सांसद रही सुषमा स्वराज ने खुद ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था। पार्टी नेताओं का कहना है कि जल्द ही ऐसे दिग्गज नेताओं को कहीं न कहीं एडजस्ट किया जा सकता है जिन्हें चुनाव की मुख्यधारा से अलग किया गया है। 

PunjabKesari

तीनों महिला नेत्रियों की खास बात यह है कि तीनों एक ही पार्टी बीजेपी से संबंधित है और उन्होंने अपनी योग्यता व अनुभव के दम पर पार्टी के लिए काम किया है। तीनों ने उस समय पार्टी का विस्तार किया व चुनाव जीते जब बहुत कम नेता बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीत पाते थे। अब जबकि वह पूरी तरह से पार्टी में सक्रिय नहीं हैं तो पार्टी उन्हें मुख्य विचारधारा से जोड़ने के लिए मंथन कर रही है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि सुमित्रा महाजन 1989 से इंदौर से लगातार 2014 तक सांसद चुनी गईं। अटल सरकार में मंत्री भी रहीं। सुषमा स्वराज भी 2009 में लोकसभा में विपक्ष की नेता रह चुकी हैं। केंद्रीय मंत्री रहीं हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। उमाभारती की अगुआई में भाजपा ने 2003 में मध्यप्रदेश में धमाकेदार वापसी की थी। यहीं बड़ी वजह है कि पार्टी उन्हें जल्द से जल्द कोई बड़ी जिम्मेवारी सौंपकर सक्रिय रुप में देखना चाहती है।

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!