Edited By meena, Updated: 27 Jul, 2023 08:03 PM

जहां चोर कीमती सामान, सोने चांदी के जेवरात के साथ साथ अलमारी भी उठाकर ले गए...
उज्जैन (विशाल सिंह): घरों में चोरी की वारदातें आमतौर पर सुनने और देखने को मिलती रहती है। जहां चोर घर के कीमती सामान के साथ अलमारी में रखे कैश और सोने के जेवरात चुरा ले जाते हैं। लेकिन उज्जैन के इंगोरिया थाना क्षेत्र में एक अनोखी चोरी देखने को मिली। जहां चोर कीमती सामान, सोने चांदी के जेवरात के साथ साथ अलमारी भी उठाकर ले गए।अनोखी चोरी की यह घटना ग्राम चिकली में हुई यहां देर रात किसान के घर से चोर 55 लाख के लगभग नगदी व जेवरातों पर बदमाशों ने हाथ साफ किए, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
उज्जैन जिले की इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम चिकली में बीती रात एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना बीती रात 2 बजे के लगभग की बताई जा रही है। किसान परिवार सो रहा था उसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।

किसान दुर्गेश पाटीदार ने पुलिस को जानकारी देते बताया कि उन्होंने कुछ समय पूर्व जमीन बेची थी जिसका नकदी रुपया घर में रखा था जो कि 55 लाख रुपए के लगभग था। जेवरात भी साथ में रखे हुए थे। बदमाश सब पर हाथ साफ कर गए। इतना ही नहीं अलमारी भी साथ में उठाकर ले गए जो घर से कुछ दूरी पर खेतों में मिली।

किसान ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व जांच में जुटी है। डॉग स्क्वायड व फिंगरप्रिंट टीम भी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया मौके पर पहुंचे घटनास्थल का मुआयना किया।