Edited By meena, Updated: 17 Jul, 2024 04:17 PM

खजुराहो एयरपोर्ट के पास बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई...
छतरपुर : खजुराहो एयरपोर्ट के पास बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे सबको बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। जिनमें से 3 की मौत हो चुकी थी जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। दोनों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
जानकारी के मुताबिक, एक परिवार मंडला से छतरपुर जिले के राजनगर क्षेत्र के बरा गांव जा रहा था। इसी दौरान खजुराहो एयरपोर्ट के पास अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई। इसके बाद कारण गाड़ी पहले डिवाइडर से टकराई और फिर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। लोगों ने गाड़ी में बैठे लोगों को बाहर निकाला, तब तक 3 लोग दम तोड़ चुके थे। मृतकों में सृष्टि रजक, आनंद रजक और पानबाई रजक शामिल हैं। वहीं कंचन रजक, अंश रजक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर किया गया।