Edited By meena, Updated: 11 Dec, 2025 04:34 PM

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रहे अभियान के बीच लोकायुक्त संगठन ने गुरुवार को एक और बड़ी सफलता दर्ज की। महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर इंदौर...
झाबुआ (जावेद खान) : मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चल रहे अभियान के बीच लोकायुक्त संगठन ने गुरुवार को एक और बड़ी सफलता दर्ज की। महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर इंदौर लोकायुक्त इकाई ने झाबुआ में जनजातीय कार्य विभाग के लेखापाल जाम सिंह अमलियार को 14,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
आवेदक शांतिलाल वसुनिया, माध्यमिक शिक्षक, शासकीय माध्यमिक विद्यालय अंबापाड़ा (संकुल केंद्र बोलासा) ने शिकायत की थी कि उनके विरुद्ध लगाए गए आरोपों को समाप्त कराने के नाम पर लेखापाल अमलियार ने 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। सत्यापन के बाद लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय के मार्गदर्शन में ट्रैप प्लान तैयार हुआ।
योजना के तहत आरोपी को पहली किस्त के रूप में 14,500 रुपये लेते ही पकड़ लिया गया। टीम ने मौके से आरोपी को रिश्वत राशि सहित गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया गया है।

ट्रैप कार्रवाई कार्यवाहक निरीक्षक सचिन पटेरिया के नेतृत्व में की गई, जिसमें कार्यवाहक निरीक्षक रेनू अग्रवाल, प्रआर विवेक मिश्रा, आरक्षक विजय कुमार, मनीष माथुर, पवन पटोरिया और आशीष नायडू शामिल रहे।