जीवन यापन करने में असमर्थ युवक ने परिवार सहित खाया जहर, पत्नी व 2 बच्चों की मौत

Edited By Jagdev Singh, Updated: 07 Nov, 2019 12:48 PM

unable make a living youth ate poison along family death of wife 2 children

मोतीनगर थाना क्षेत्र में बमोरी रंगवा गांव से तीन लोगों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपने परिवार का भरण पोषण करने में खुद को असमर्थ बताकर एक व्यक्ति ने अपने परिवार के 3 सदस्यों सहित जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना में युवक की पत्नी और दो बच्चों...

सागर: मोतीनगर थाना क्षेत्र में बमोरी रंगवा गांव से तीन लोगों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपने परिवार का भरण पोषण करने में खुद को असमर्थ बताकर एक व्यक्ति ने अपने परिवार के 3 सदस्यों सहित जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना में युवक की पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि वह खुद गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा था कि वह जीवन यापन नहीं कर पा रहा है।

बमोरी रंगवा गांव में मनोज पटेल, पत्नी पूनम पटेल, दो बच्चियों सोनम (10) और जिया (6 माह) के साथ रहता था। वहीं बीते कुछ साल से उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। इस बात की चर्चा उसने अपने परिचितों से भी की थी। कुछ दिन से उसे कोई काम भी नहीं मिल रहा था। इसी वजह से वो तनाव में था। बुधवार रात उसने अपने परिवार सहित जहरीला पदार्थ खा लिया। वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक महिला के गले पर कुछ निशान मिले हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का असल खुलासा हो सकेगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!