CMIE रिपोर्ट का दावा, कमलनाथ सरकार में 40% तक कम हुई बेरोजगारी

Edited By Vikas kumar, Updated: 22 Oct, 2019 03:39 PM

unemployment reduced by 40 in kamal nath government

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को बने 9 महीने से भी ज्यादा का समय हो चुका है। ऐसे में मुंबई की एक कंपनी ''सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी'' (CMIE) की एक रिपोर्ट से मध्य प्रदेश की कमलना

भोपाल: मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को बने 9 महीने से भी ज्यादा का समय हो चुका है। ऐसे में मुंबई की एक कंपनी 'सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी' (CMIE) की एक रिपोर्ट से मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को खासा प्रोत्साहन मिला है। कमलनाथ सरकार ने इन 9 महीनों में रोजगार के नए विकल्प खोले हैं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Congress, BJP, Kamal Nath government, unemployment decreased, CMIE report, Digvijay Singh, Gopal Bhargava

दरअसल CMIE की इस रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2018 में मध्य प्रदेश में बेरोजगारी दर 7% थी, जो कि सितंबर, 2019 के अंत में गिरकर 4.2% पर आ गई है। वहीं पूरे देश की बात करें तो CMIE की रिपोर्ट के अनुसार, देश में बेरोजगारी दर 8.1% तक पहुंच गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2019 से लेकर अगस्त 2019 तक ग्रामीण और शहरी इलाकों में रोजगार को लेकर बड़े बदलाव हुए हैं। वहीं इस रिपोर्ट में सकारात्मकता देख CM ऑफिस ने सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा है कि ‘कमलनाथ सरकार ने मध्य प्रदेश में 40 फीसदी तक बेरोजगारी कम की है’। हालांकि बीजेपी ने इस रिपोर्ट के आंकड़ों को मानने से इंकार कर दिया है, और कहा है कि यदि बेरोजगारी के स्तर पर कोई सफलता मिली भी है तो वह केन्द्र सरकार की योजनाओं के चलते मिली है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Congress, BJP, Kamal Nath government, unemployment decreased, CMIE report, Digvijay Singh, Gopal Bhargava

दिग्विजय ने की कमलनाथ सरकार की तारीफ...
CMIE की इस रिपोर्ट के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि ‘कमलनाथ जी को बधाई इस उपलब्धि के लिए, कांग्रेस सरकार का नेतृत्व किया। मुझे यकीन है कि मैग्नीफिसेंट एमपी के बाद MP में और अधिक नौकरियां होंगी। छिंदवाड़ा मॉडल काम करता नजर आ रहा है’। CMIE (सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी) मुंबई की एक बिजनेस इन्फोर्मेशन कंपनी है। CMO ने इस रिपोर्ट को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘मध्य प्रदेश में रोजगार बढ़े हैं। कमलनाथ सरकार में बेरोजगारी घटी है। 10 महीने के कम समय में सरकार ने साल 2018 के मुकाबले बेरोजगारी 40% तक घटायी है। लोगों को नौकरी ना मिलने की दर 7% थी, जिसे अब घटाकर 4.2% कर दिया गया है। यह कमलनाथ के सक्षम नेतृत्व का नतीजा है।’

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Congress, BJP, Kamal Nath government, unemployment decreased, CMIE report, Digvijay Singh, Gopal Bhargava

वहीं इस रिपोर्ट को लेकर बीजेपी नेता गोपाल भार्गव का कहना है कि ‘पीएम मोदी द्वारा लॉन्च किया गया स्किल इंडिया प्रोग्राम के कई राज्यों में अच्छे नतीजे मिल रहे हैं। एमपी सरकार को मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं करने की बजाय भाजपा सरकार में लॉन्च किए गए समाज कल्याण के कामों का अनुसरण करना चाहिए’।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!