Edited By meena, Updated: 08 Aug, 2022 03:03 PM

उपनगर ग्वालियर के सराफा कारोबारी की दुकान में से एक चोर सोने के गहने चोरी कर ले गया। वह नकली चूड़ियों को सोने की बताकर इनमें लाख लगवाने आया था, उसकी चूड़ियां लेकर कारोबारी काम कराने लगा। इसी दौरान वह अंगूठी व कुछ अन्य गहने लेकर भाग गया। इस मामले में...
ग्वालियर(अंकुर जैन): उपनगर ग्वालियर के सराफा कारोबारी की दुकान में से एक चोर सोने के गहने चोरी कर ले गया। वह नकली चूड़ियों को सोने की बताकर इनमें लाख लगवाने आया था, उसकी चूड़ियां लेकर कारोबारी काम कराने लगा। इसी दौरान वह अंगूठी व कुछ अन्य गहने लेकर भाग गया। इस मामले में ग्वालियर थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।

सीएसपी प्रमोद शाक्य ने बताया कि उपनगर ग्वालियर में ज्वेलरी शॉप चलाने वाले भगत सोनी की दुकान पर एक युवक आया था। वह युवक चूड़ियां लेकर आया था। वह बोला कि चूड़ियों में लाख लगवाना है। नग लगवाने का कहकर उसने चूड़ियां थमा दी। इसके बाद सराफा कारोबारी चूड़ियों में नग लगवाने लगे, तभी उसने शोकेस में रखे गहने चोरी कर लिए। इसके बाद यहां से भाग गया। जब कारोबारी की नजर पड़ी तब गहने गायब मिले।

इसके बाद उन्होंने जब चूड़ियों की जांच कराई तो यह भी नकली निकली। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। ग्वालियर थाना पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस खंगाल रही है, जिससे आरोपित तक पहुंचा जा सके। चोरी गई सोने की अंगूठियों और पेंडल की कीमत 70 से 80000 की जा रही है।