विस्तारा एयरवेज की 5 नवंबर से खजुराहो से उड़ान शुरू

Edited By Jagdev Singh, Updated: 06 Nov, 2019 02:33 PM

vistara airways starts flying from khajuraho from 5 november

मध्य प्रदेश की पर्यटन नगरी खजुराहो से भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई को जोड़ने वाली एयरलाइंस, टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइंस का 5 नवंबर से खजुराहो से शुरूआत हो गई। जिसके तहत खजुराहो भ्रमण पर आने-वाले देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन...

छतरपुर (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश की पर्यटन नगरी खजुराहो से भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई को जोड़ने वाली एयरलाइंस, टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइंस का 5 नवंबर से खजुराहो से शुरूआत हो गई। जिसके तहत खजुराहो भ्रमण पर आने-वाले देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन सुविधाएं प्राप्त हो गई हैं।

PunjabKesari

खजुराहो के लोगों के विशेष प्रयासों के चलते पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अत्याधिक सुविधाएं प्रदान करने के मद्देनजर किए गए वायदे के अनुरूप, खजुराहो बनारस दिल्ली और मुंबई तक जाने वाली देशी और विदेशी पर्यटकों को विशेष सुविधा प्रदान करते हुए नई एयरलाइंस का शुभारंभ किया गया। आने वाले समय में खजुराहो को और भी अन्य पर्यटन स्थलों से सीधे हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। वहीं खजुराहो के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के नजरिए से यहां अन्य सुविधाएं भी शीघ्र अति शीघ्र प्रदान की जाएंगी। जिसमें एयर कनेक्टिविटी के अतिरिक्त रेलवे कनेक्टिविटी एवं सड़क मार्ग को भी अच्छा करना एक उद्देश्य है।

PunjabKesari

5 नवंबर को जैसे ही अपने निर्धारित समय पर विस्तारा एयरवेज की फ्लाइट खजुराहो पहुंची वैसे ही रनवे में एयरलाइंस को, शुद्ध जल के फव्वारे के माध्यम से वर्षा की गई जो एक बहुत ही खूबसूरत नजारा था। वहीं एरोड्रम ऑफिसर प्रदीप कुमार बेज ने जानकारी देते हुए बताया कि खजुराहो एयरपोर्ट में वह सभी सुविधाएं प्राप्त हैं जो एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट में होनी चाहिए। उन्होंने कहा की खजुराहो एयरपोर्ट में अगर नाईट हाल्टिंग पार्किंग व्यवस्था होने लगे तो इससे एयरपोर्ट की इकॉनमी में भी वृद्धि होगी।

PunjabKesari

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!