व्यापमं महाघोटाला: तत्कालीन डायरेक्टर पंकज त्रिवेदी, नितिन महिंद्रा ने ही 4.5 करोड़ में बेची थी आंसर-

Edited By Jagdev Singh, Updated: 17 Jan, 2020 11:11 AM

vyapam mahaghotala nitin director pankaj sold answer 4 5 crores

व्यापमं महाघोटाले से जुड़ी प्री-पीजी 2012 परीक्षा में हुई गड़बड़ी की चार्जशीट गुरुवार को सीबीआई ने विशेष अदालत में पेश की। इसमें सबूतों के आधार पर 32 लोगों को आरोपी बताया। जबकि एसटीएफ की चार्जशीट में आरोपियों की संख्या 28 थी। जो चार नए आरोपी बढ़े हैं,...

भाेपाल: व्यापमं महाघोटाले से जुड़ी प्री-पीजी 2012 परीक्षा में हुई गड़बड़ी की चार्जशीट गुरुवार को सीबीआई ने विशेष अदालत में पेश की। इसमें सबूतों के आधार पर 32 लोगों को आरोपी बताया, जबकि एसटीएफ की चार्जशीट में आरोपियों की संख्या 28 थी। जो चार नए आरोपी बढ़े हैं, उनमें पूर्व आईएएस केसी जैन, डॉ. नर्मदा प्रसाद अग्रवाल, बेटी निष्ठा अग्रवाल और कैलाश नारायण सिंघल शामिल हैं।

वहीं चार्जशीट के मुताबिक व्यापमं के तत्कालीन डायरेक्टर पंकज त्रिवेदी और प्रिंसिपल सिस्टम एनालिस्ट नितिन महिंद्रा ने 12 उम्मीदवारों को 4.5 करोड़ रु. में मॉडल आंसर-की (शीट) बेची थी। दोनों ने बिचौलियों के जरिए हर उम्मीदवार से 25 से 75 लाख रु. तक लिए। परीक्षा की आंसर शीट लीक कराने के लिए दोनों अफसरों का अरविंदो मेडिकल कॉलेज के मालिक डॉ. विनोद भंडारी और जीएम प्रदीप रघुवंशी से सौदा हुआ था। सौदे में दो करोड़ रुपए महिंद्रा को मिले थे।

पंकज त्रिवेदी-नितिन महिंद्रा  (मुख्य सूत्रधार)- बिचौलियों के जरिए 12 उम्मीदवारों को बेची थीं मॉडल आंसर-की। डॉ. विनोद भंडारी- अरविंदाे मेडिकल कॉलेज के मालिक भंडारी और जीएम प्रदीप रघुवंशी ने 2 करोड़ में 6 आंसर-की खरीदीं। उम्मीदवारों से लिए थे 3.42 करोड़ रु.। आरके शिवहरे (निलंबित डीआईजी)- दामाद व बेटी के सिलेक्शन के लिए 50 लाख में खरीदी थी मॉडल आंसर-की। भंडारी, रघुवंशी ने 1.42 करोड़, सुधीर राय व संजीव शिल्पकार ने 20 लाख रु. कमीशन लिया। त्रिवेदी और महिंद्रा ने भंडारी, रघुवंशी, शिल्पकार, शिवहरे, सुधीर राय, भरत मिश्रा सहित अन्य बिचौलियों के माध्यम से एक ही मॉडल आंसर शीट उम्मीदवारों के पांच समूहों को बेची थी।

उम्मीदवार डाॅ. अनुराग जैन (रिटायर्ड आईएएस केसी जैन के बेटे),  डाॅ. सनी जुनेजा,  डाॅ. समीर मंडलाेई, डाॅ. साेमेश माहेश्वरी, डाॅ. अभिजीत सिंह खनूजा, डाॅ. आयुष मेहता से सबसे बड़ा सौदा 3.42 करोड़ रुपए में हुआ था। अजय कुमार जैन, रामप्रकाश ठाकुर, डाॅ. अमित कुमार जैन, डाॅ. राघवेंद्र ठाकुर ने 25 से 75 लाख में मॉडल शीट खरीदी। आरके शिवहरे ने अपनी बेटी डॉ. नेहा शिवहरे, दामाद डॉ. आशीष आनंद गुप्ता के लिए 25-25 लाख रु. में शीट खरीदी थी। डाॅ. नर्मदा प्रसाद अग्रवाल ने बेटी डाॅ. निष्ठा अग्रवाल के लिए सुधीर राय और संजीव शिल्पकार से 75 लाख रु. में माॅडल आंसर की खरीदी। डॉ. प्रखर सिंघल के लिए उनके पिता कैलाश नारायण सिंघल ने भरत मिश्रा और बिपिन गोयल के माध्यम से आंसर शीट 75 लाख रु. में खरीदी थी।

सीबीआई ने चालान में काेर्ट काे बताया कि अरंविदाें मेडिकल काॅलेज के मार्फत माॅडल आंसर की खरीदने वाले डाॅ. अभिजीत खनूजा और उसके पांच साथियाें काे अभिजीत के पिता डाॅ. जीएस खनूजा इंदाैर से भाेपाल तक लेकर आए थे। सभी 6 उम्मीदवाराें काे भरत मिश्रा की मंडीदीप स्थित श्रीजी पैपरपैक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ठहराया गया था। प्रीपीजी 2012 के उम्मीदवाराें, परिजनाें और डाॅ. खनूजा काे भरत मिश्रा ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रिसीव किया था।

सीबीआई के चालान के मुताबिक रिटायर आईएएस केसी जैन ने प्रीपीजी 2012 में अपने बेटे डाॅ. अनुराग जैन का एडमिशन कराने के लिए साैदा किया था। उस समय केसी जैन उज्जैन में बताैर एडीशनल कमिश्नर रेवेन्यू के पद पर पदस्थ थे। रिटायर आईएस जैन और भाेपाल के डाॅ. एनपी अग्रवाल भी आराेपी बने।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!