Edited By Jagdev Singh, Updated: 22 Dec, 2019 02:36 PM

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र केे अंतर्गत भीतनवाड़ा गांव में पारिवारिक कलह के चलते महिला ने अपने दो साल के बच्चे सहित कीटनाशक दवा पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली...............
मुरैना (जुनेद पठान): मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र केे अंतर्गत भीतनवाड़ा गांव में पारिवारिक कलह के चलते महिला ने अपने दो साल के बच्चे सहित कीटनाशक दवा पीकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार भितनवाड़ा निवासी पिंकी पत्नी दिनेश बघेल ने पारिवारिक कलह की वजह से अपने दो वर्षीय बेटे सौरव बघेल को भी घर मे रखी कीटनाशक दवा पिलाकर खुद भी पी ली। इसके तुरंत बाद परिजन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैलारस ले आए जहां डाॅक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

वहीं पहाड़गढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्जकर दोनों के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच- पड़ताल कर रही है कि महिला ने आत्महत्या का कदम किस लिए उठाया इसका खुलासा जांच के बाद ही होगा।
