Edited By meena, Updated: 30 Jul, 2024 12:43 PM
मध्य प्रदेश के दमोह में बीते दिनों जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती चार महिलाओं के ऑपरेशन के बाद हुई मौत का मामला...
दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : मध्य प्रदेश के दमोह में बीते दिनों जिला अस्पताल में भर्ती गर्भवती चार महिलाओं के ऑपरेशन के बाद हुई मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ। अब एक और मामले ने दमोह को सुर्खियों में ला दिया है। अब मामला कॉलेज की चार लड़कियों के गायब होने से जुड़ा हैं। दमोह के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की चार लड़कियां घर से कॉलेज का कहकर सुबह 9 बजे से निकली शाम 8 बजे तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने कॉलेज से लेकर शहर का चप्पा चप्पा छान लिया लेकिन चार बेटियों का को पता नहीं चल पाया है।
मामला दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र का है जहां सीतानगर गांव से तीन और पास के बिजौरी गांव से एक लड़की बस से दमोह के लिए निकली थी, चारों दमोह के शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय के लिए घर से बोलकर निकली थी लेकिन देर रात तक अपने-अपने गांव नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस की मदद से जरिये कॉलेज को देर रात ही खुलवाया और सीसीटीवी कैमरे चैक किए, लेकिन कैमरों में चारों लड़कियां कॉलेज में आई ही नहीं थी। जिससे मामला और भी ज्यादा पेंचीदा होता नजर आ रहा है क्योंकि चारों लड़कियां कॉलेज आई ही नहीं है।
इन लड़कियों में तीन एक गांव की थी, जबकि एक लड़की दूसरे गांव की जबकि इन चारों में दो सगी बहनें भी हैं। पुलिस ने भी देर ना करते हुए कॉलेज के साथ साथ शहर दमोह के सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन अभी तक बीए फस्ट ईयर की कॉलेज छात्राओं की कोई जानकारी नहीं मिली। यहां परिजनों तो परेशान हैं ही साथ ही इलाके में सनसनी फैल गई कि आखिर चार लड़कियां एक साथ गायब होकर कहां गई होगीं। परिजनों में एक ने जब शाम 4 बजे के करीब अपनी बेटी को कॉल किया तो किसी अनजान शख़्स ने फोन उठाया जबकि बाकी लड़कियों के फोन बंद आ रहे हैं।
वहीं मामले में दमोह के सीएसपी अभिषेक तिवारी के मुताबिक चार लड़कियों के गायब होने की जानकारी के बाद पुलिस एक्टिव मोड में है, शहर भर के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। परिजनों की रिपोर्ट पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है। गायब हुई लड़कियों की तलाश के लिए टीमें बनाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि हमारी पुलिस टीम बराबर नज़र बनाए हुए है साइबर की टीम काम कर रही है बहुत जल्द हम तलाश लेगें।