बड़ी खबर: ज्ञानवापी जज का धमकाने वाला आतंकी भोपाल का, ISIS का सोशल मीडिया हैंडल निकला अदनान, CA की कर रहा था तैयारी

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 27 Oct, 2025 01:15 PM

bhopal shocker isis handler syed adnan arrested for threatening gyanvapi judge

भोपाल से गिरफ्तार आतंकी सैयद अदनान के ISIS से गहरे संबंधों का खुलासा हुआ है। अदनान ISIS के लिए सोशल मीडिया हैंडलर के रूप में काम करता था और कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित युवकों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करता था। वह इंटरनेट से जिहादी वीडियो...

भोपाल: भोपाल से गिरफ्तार आतंकी सैयद अदनान के ISIS से गहरे संबंधों का खुलासा हुआ है। अदनान ISIS के लिए सोशल मीडिया हैंडलर के रूप में काम करता था और कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित युवकों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करता था। वह इंटरनेट से जिहादी वीडियो जुटाकर उन्हें तोड़-मरोड़कर धार्मिक रूप देने और फर्जी चैनलों के जरिए प्रचारित करने का काम करता था।

PunjabKesari, Bhopal Terrorist, ISIS Handler, Syed Adnan, Gyanvapi Case Threat, Uttar Pradesh Police, UAPA Case, Islamic State India, Radicalization, Social Media Propaganda, Terrorism News, ISIS Recruitment

सूत्रों के मुताबिक, अदनान ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वीडियो सर्वे का आदेश देने वाले जज की फोटो पर “काफिर” लिखकर उन्हें मारने के लिए उकसाने वाली पोस्ट डाली थी। पोस्ट में लिखा था कि “काफिरों का खून आपके लिए हलाल है।” इस मामले में लखनऊ के गोमती नगर थाने में केस दर्ज हुआ था और UAPA की धाराएं लगाई गई थीं।

ISIS से डिजिटल कनेक्शन
अदनान ‘सात-उल-उम्माह’ और ‘वॉयस ऑफ इंडिया’ नामक ISIS-समर्थक सोशल मीडिया ग्रुप्स से जुड़ा हुआ था, जिनमें 1000 से ज्यादा सीरियाई सदस्य शामिल हैं। वह इन ग्रुप्स में कट्टरपंथी सामग्री पोस्ट करता था और युवाओं को उकसाने की कोशिश करता था। इसके अलावा, वह दिल्ली के मोहम्मद अदनान खान के साथ मिलकर ISIS प्रचार सामग्री का निर्माण और प्रसार करता था। दोनों Signal ऐप के जरिए सीरिया स्थित ISIS कमांडर अबू इब्राहिम अल कुरैशी से संपर्क में थे और उसके निर्देशों के अनुसार वीडियो और कंटेंट शेयर करते थे।

जमानत के बाद फिर सक्रिय हुआ
4 जून 2024 को अदनान को भोपाल से गिरफ्तार किया गया था और यूपी पुलिस ने उसे 10 दिन की रिमांड पर लिया था। 26 सितंबर 2024 को जमानत मिलने के बाद उसने फिर से चरमपंथी गतिविधियों को बढ़ा दिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह 12वीं के बाद से ही जिहादी पेजों और चैनलों को फॉलो कर रहा था और धीरे-धीरे ISIS की विचारधारा से प्रभावित हो गया।

PunjabKesari, Bhopal Terrorist, ISIS Handler, Syed Adnan, Gyanvapi Case Threat, Uttar Pradesh Police, UAPA Case, Islamic State India, Radicalization, Social Media Propaganda, Terrorism News, ISIS Recruitment

भोपाल के मध्यमवर्गीय परिवार से है अदनान
भोपाल के करोंद इलाके में रहने वाला अदनान मध्यमवर्गीय परिवार से है। पिता सलाम निजी फर्मों में अकाउंटेंट हैं और मां पार्ट-टाइम अभिनेत्री हैं। वह 12वीं तक भोपाल में पढ़ा और फिलहाल चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर रहा था। बचपन में छह साल तक मदरसे में पढ़ने के बाद उसका झुकाव कट्टरपंथ की ओर बढ़ता गया। दिल्ली वाला मोहम्मद अदनान खान यूपी के एटा जिले का रहने वाला है। उसके पिता सलीम खान दूरदर्शन में ड्राइवर हैं और मां अंजुम खान गृहिणी हैं। उसने 2023 में ISIS खलीफा के प्रति निष्ठा की शपथ लेते हुए वीडियो बनाया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!