Edited By meena, Updated: 06 Dec, 2024 04:31 PM
दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पथरिया के मॉडल स्कूल में 11वीं कक्षा में...
दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पथरिया के मॉडल स्कूल में 11वीं कक्षा में अध्यनरत एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का घटनाक्रम होने के बाद नाबालिग ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के परिजनों ने बताया नाबालिग पीड़िता का गैंगरेप हुआ है और घटना का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसी के चलते नाबालिग बच्ची ने लाज शर्म के वजह से यह कदम उठाया और युवकों से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी है। पुलिस थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। लगातार पथरिया पुलिस बारीकी से मामले की जांच में जुटी है।
घटना के एक दिन पहले तक लगातार स्कूल गई थी लेकिन घटना के दिन स्कूल नहीं गई थी तो उसने अपनी परेशानी अपनी मां को सुनाई तो उन्होंने भी स्कूल जाने से इनकार कर दिया। लेकिन गुरुवार को बहुत देर तक घर के अन्य कमरे में नहीं दिखाई जब तलाश किया गया तो एक कमरे जाकर देखा तो मृतिका चुनरी से फांसी से लटकी थी। पिता ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद तत्काल पथरिया सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस पूरे मामले में मृतिका के पिता ने बताया कि गांव के रवि सेन और राकेश पटेल के साथ रहने वाले पथरिया के दो अज्ञात युवक सोमवार को पथरिया के गायत्री शक्ति पीठ सिद्ध पहाड़ी ले गए थे। जहां मृतिका के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बनाया कर बेटी को ब्लैकमेल किया। मृतिका के परिजनों ने घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। वही पथरिया थाना प्रभारी सुधीर बेगी द्वारा बताया कि घटना की सूक्ष्मता से जांच की जाएगी दोषियों को वक्शा नहीं जाएगा।