अहमद पटेल के निधन पर बोले दिग्विजय- वे सभी कांग्रेसियों के लिए हर राजनैतिक मर्ज़ की दवा थे

Edited By meena, Updated: 25 Nov, 2020 01:01 PM

digvijay said on the death of ahmad patel

कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर है। उनके निधन पर एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह सभी कांग्रेसियों के लिए हर राजनैतिक मर्ज़ की दवा थे। दिग्विजय ने ट्वीट करते हुए...

भोपाल: कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर है। उनके निधन पर एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह सभी कांग्रेसियों के लिए हर राजनैतिक मर्ज़ की दवा थे। दिग्विजय ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘‘अहमद पटेल नहीं रहे। एक अभिन्न मित्र, विश्वसनीय साथी चला गया। हम दोनों सन 1977 से साथ रहे। वे लोकसभा में पहुंचे, मैं विधान सभा में। हम सभी कांग्रेसियों के लिए वे हर राजनैतिक मर्ज़ की दवा थे। मृदुभाषी, व्यवहार कुशल और सदैव मुस्कुराते रहना उनकी पहचान थी।’’

PunjabKesari

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा- ‘‘कोई भी कितना ही गुस्सा हो जाए, उनमें यह क्षमता थी कि वे उसे संतुष्ट करके ही भेजते थे। मीडिया से दूर, पर कांग्रेस के हर फैसले में शामिल। कड़वी बात भी बेहद मीठे शब्दों में कहना उनसे सीख सकता था। कांग्रेस पार्टी उनका योगदान कभी भी नहीं भुला सकती। अहमद भाई अमर रहें।‘’

PunjabKesari

दिग्विजय सिंह यही नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा कि, ‘‘अहमद भाई बहुत ही धार्मिक व्यक्ति थे और कहीं पर भी रहें, नमाज़ पढ़ने से कभी नहीं चूकते थे। आज देवउठनी एकादशी भी है जिसका सनातन धर्म में बहुत महत्व है। अल्ला उन्हें जन्नतउल फ़िरदौस में आला मक़ाम अता फ़रमाएँ। आमीन।’’

PunjabKesari

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का बुधवार सुबह निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे और कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। उनका इलाज गुरुग्राम के मेंदाता में चल रहा था जहां बुधवार को तड़के तीन बज कर करीब 30 मिनट पर अंतिम सांस ली। उनके निधन से कांग्रेस में शोक की लहर है। सीएम शिवराज, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत तमात नेताओं ने उनके निधन पर ट्वीट कर गहरा दुख जताया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!