Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Aug, 2024 02:21 PM
जिले के पर्यटन स्थल रानीदहरा वॉटरफॉल में नहाने के दौरान 21 वर्षीय युवक डूब गया
कवर्धा। (आदित्य श्रीवास्तव): जिले के पर्यटन स्थल रानीदहरा वॉटरफॉल में नहाने के दौरान 21 वर्षीय युवक डूब गया, युवक का नाम तुषार साहू है। तुषार प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा बताया जा रहा है, अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए वह रानीदाहरा गया था, नहाने के दौरान युवक डूब गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
जिले के घने जंगल में स्थित रानीदेहरा वॉटरफॉल में आए दिन नहाने के दौरान डूबने की खबर सामने आती है, उसके बावजूद भी जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार के सुरक्षा नहीं है यही कारण है की आए दिन जलप्रपात में नहाने के दौरान युवक युवतियों की बहने से मौत हो जाती है।
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के भांजे तुषार की वॉटरफॉल में डूबने से मौत हो गई 16 घंटे सर्च ऑपरेशन चला, जिसके बाद सोमवार को तुषार का शव मिला है। बताया जा रहा है कि तुषार साहू नहाने के दौरान गहरे पानी की तरफ चला गया और डूब गया। कवर्धा जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर रानीदेहरा वॉटरफॉल है और यहां पर हजारों की संख्या में पर्यटक रोज घूमने के लिए पहुंचते हैं।