इंदौर हादसे के बीच सुर्खियों में आ गया राज रघुवंशी और उसका दोस्त, CM मोहन ने की इनाम भी घोषणा

Edited By meena, Updated: 16 Sep, 2025 04:33 PM

raj raghuvanshi came into the limelight amidst indore accident

मध्य प्रदेश के इंदौर में वीआईपी रोड पर हुए हादसे का आंखों देखा मंजर देख-सुन कर हर कोई दहशत में हैं...

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में वीआईपी रोड पर हुए हादसे का आंखों देखा मंजर देख-सुन कर हर कोई दहशत में हैं। जहां शराबी ड्राइवर ने 2 किमी दूर तक ट्रक को ऐसा दौड़ाया मानों सड़क पर मौत दौड़ रही हो। जो भी सामने आया कुचलता चला गया। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, वहीं तीन लोगों की मौत हो चुकी है। दहशत और खौफ के साए के बीच एक सकून देने वाली तस्वीर निकलकर सामने आई है। जिसने लोगों के साथ साथ प्रदेश के मुखिया के दिल में भी जगह बना ली।

PunjabKesari

दरअसल, हादसे के बाद ट्रक में आग लग गई। आग की लपटों के बीच ड्राइवर और ट्रक के नीचे एक शख्स जल रहे थे। लोग अपनी अपनी जान बचाकर दूर खड़े होकर भयानक दृश्य का वीडियो शूट कर रहे थे। तभी भीड़ में से एक लड़का राज रघुवंशी बाहर आता है और जलते ट्रक की ओर बढ़ता है। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने आवाज लगाकर उसे रोकने की कोशिश की। कहा कि कुछ भी हो सकता है। लेकिन लड़का तेजी से आगे बढ़ता है और पहले ड्राइवक को ट्रक में से बाहर निकाल लेता है, फिर नीचे जल रहे शख्स को बाहर की ओर खींचता है। उसका दोस्त उसका हाथ थाम लेता है और वह उस जल रहे शख्स को बचाने में कामयाब हो जाते हैं।

PunjabKesari

राज रघुवंशी और उसके दोस्त की बहादुरी का किस्सा सुनकर खुद मुख्यमंत्री भी कायल हो जाते हैं। उन्होंने राज से बात की राज ने मुख्यमंत्री को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। मुख्यमंत्री बातें सुनकर इतना खुश हुए कि जाते जाते राज और उसके दोस्त को एक एक लाख रुपये इनाम के रूप में देने की बात इंदौर पुलिस कमिश्नर को कही। वहीं राज ने मीडिया से बात करते हुए कल रात को वह पूरे घटनाक्रम का ज़िक्र किया कि किस तरीक़े से ड्राइवर और घायल को बचाया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!