ब्राह्मणों पर क्या बोले दामोदर यादव, सनातन को लेकर भी खोले दिल के राज...पंजाब केसरी पर एक्सक्लूसिव...

Edited By meena, Updated: 09 Jan, 2026 02:49 PM

what did damodar yadav say about brahmins and sanatan dharma

मध्यप्रदेश आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष दामोदर यादव एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। पिछले कुछ समय से कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा का विरोध करने वाले दामोदर यादव ग्वालियर अंचल से लेकर पूरे देश में लगातार...

भोपाल : मध्यप्रदेश आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष दामोदर यादव एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। पिछले कुछ समय से कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा का विरोध करने वाले दामोदर यादव ग्वालियर अंचल से लेकर पूरे देश में लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मुद्दे पर उन्होंने पंजाब केसरी MP/CG के एडिटर हेमंत चतुर्वेदी से खास बातचीत में सनानत और धीरेंद्र शास्त्री के विरोध करने पर खुलकर बात की और अपनी राय रखी।

वीडियो...

ब्राह्मणों के विरोध के सवाल पर क्या बोले दामोदर यादव

दामोदर यादव की छवि को देखा जाए तो उन्हें ब्राह्मण विरोधी माना जाता रहा है। लेकिन इस पर उन्होंने बेबाकी से राय रखते हुए कहा कि ब्राह्मण हमारे हैं। यह एक मिथ धारणा है कि हम ब्राह्मणों को गालियां देते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि ब्राह्मण हमारे ही हैं। उन्होंने कहा कि जो कोई जाति के आधार पर गाली देता है तो हम उसकी निंदा करते हैं। मैं भी हिंदू हूं। मेरी पहचान भी हिंदू के रूप में है, मैंने बौद्ध धर्म नहीं अपनाया है। 

मेरे टारगेट पर संत नहीं- दामोदर यादव

दामोदर यादव ने स्पष्ट किया कि हम सनातन विरोधी नहीं है। हमने कभी संत या सनातन का विरोध नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा प्रेमानंद महाराज का सम्मान करता रहा हूं। हम विरोध करते हैं धीरेंद्र शास्त्री, रामभद्राचार्य, अनिरूद्धाचार्य, सीहोर के प्रदीप मिश्रा का जो लोग समाज में पांखड फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग पाखंड और आडंबर के जरिए हमारे नौजवानों को शिक्षा से लेकर रोजगार तक से दूर करते हैं। ये उनका हिडन एजेंडा है इसलिए हम उनका विरोध करते हैं।

क्या है दामोदर यादव का एजेंडा

दामोदर यादव ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमारा कोई हिडन एजेंडा नहीं है। हमारा मकसद सिर्फ ये है कि इस समाज के अंदर भगवा चोला पहनकर कोई सनातन के नाम से मिसयूज न कर सके। दूसरे शब्दों में कहें तो उन्होंने खुद को सनानत का रक्षक बताया। उन्होंने मजाकिए लहजे में कहा कि आप मुझे सनानत रक्षक कह सकते हो। लोग कहते हैं कि मैं सनातन विरोधी हूं, राष्ट्र विरोधी है, धर्म विरोधी है, लेकिन मेरा धर्म हिंदू है और मेरा हिंदू होने के नाते फर्ज है कि मैं अपने धर्म की रक्षा करूं। वहीं मैं कर रहा हूं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!