Edited By meena, Updated: 06 Jun, 2023 04:06 PM

दमोह जिले के गंगा जमुना स्कूल के हायर सेकेंडरी स्कूल में इन दिनों रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं
दमोह(इम्तियाज चिश्ती): दमोह जिले के गंगा जमुना स्कूल के हायर सेकेंडरी स्कूल में इन दिनों रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं। पहले बच्चियों को हिजाब पहनाने का मामला सामने आया था जिस पर बाल आयोग ने दमोह एसपी व कलेक्टर से इस मामले में जांच के लिए एक पत्र लिखा था। इस पर दमोह कलेक्टर द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के बाद मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा फिर से गहन जांच के आदेश दिए जिसके बाद पांच सदस्यीय एक टीम गठित की गई है जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
मध्य प्रदेश बाल आयोग की टीम ने यह पाया गया कि गैर मुस्लिम बच्चियों को जबरन हिजाब पहनाया जाता था। वह भी स्कूल यूनिफार्म का हिस्सा बता कर। हिजाब को पहले स्कार्फ के बहाने से ढक दिया गया था जब स्कूल की गहन जांच की गई तो ताजा मामला फिर एक बार सामने आया जब भोपाल मध्य प्रदेश बाल आयोग की टीम ने पाया कि स्कूल में धर्मांतरण जैसे मामले देखने को मिल रहे।

स्कूल की 3 महिला टीचर जो पहले हिंदू थी आज वह मुस्लिम नामों से जानी जा रही हैं। स्कूल में टीचर होने से पहले उनके सभी दस्तावेज हिंदू नाम से थे। इससे यह स्पष्ट होता है कि स्कूल में नौकरी के बाद उन्हें किसी प्रकार का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया होगा।