Edited By meena, Updated: 13 Jul, 2024 12:49 PM

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट उपचुनाव की नतीजा आज घोषित हो जाएगा...
छिंदवाड़ा ( साहुल सिंह ) : मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट उपचुनाव की नतीजा आज घोषित हो जाएगा। कुछ ही देर में स्थिति साफ हो जाएगी कि इस सीट पर किसकी परचम लहराएंगा। अब तक की मतगणना में अब तक कांग्रेस आगे चल रही है हालांकि 14 वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंन शाह की लीड कम होती नजर आ रही है। वे भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह से 2851 वोट से आगे चल रहे हैं।
यहां बीजेपी के कमलेश शाह और कांग्रेस के धीरेन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने देवरमण भलावी मैदान में है। इस सीट पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी।
बता दें कि छिंदवाड़ा सीट मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में से एक है। जिले की सातों विधानसभा सीटों पर अब तक कांग्रेस ने अपना वर्चस्व कायम रखा है। हालांकि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस विधायक कमलेश शाह बीजेपी में चले गए, जिससे उनकी विधायकी रद्द हो गई। इस बार बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया था। उनका मुकाबला अब कांग्रेस के धीरेन शाह से है।