Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Jan, 2026 03:32 PM

भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन पर एक युवती और उसकी मां से मारपीट करने का सनसनीखेज आरोप लगा है।
सतना: भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन पर एक युवती और उसकी मां से मारपीट करने का सनसनीखेज आरोप लगा है। मंगलवार देर रात की इस घटना में मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।
घटना के समय, पुलकित टंडन अपनी दुकान के गोदाम में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि मां-बेटी किसी काम से उनके पास गई थीं। अचानक शुरू हुआ विवाद बढ़ता गया और टंडन ने गाली-गलौज के साथ दोनों पर हमला कर दिया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवती को दौड़ा-दौड़ाकर 6 थप्पड़ मारे गए, जबकि वह बार-बार गिरते हुए मदद की गुहार लगा रही थी। मारपीट के दौरान दोनों मां-बेटी को गंभीर चोटें आईं।
पुलिस की ओर से कहा गया है कि वीडियो संज्ञान में आया है, लेकिन अब तक किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई.. नागौद पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे विवाद और बढ़ गया है।