BJP सांसद ने PM मोदी को बताया 'युगपुरुष', कहा- मिले भारत रत्न

Edited By meena, Updated: 06 Aug, 2019 10:14 AM

bjp mp told pm modi  yugpurush  said get bharat ratna

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने जाने के बाद देश भर में जश्न का माहौल है। इस के लिए पीएम मोदी की जमकर तारिफ की जा रही है। बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर ने तो नरेंद्र मोदी के लिए भारत रत्न की मांग तक कर दी। उन्होंने मोदी को युगपुरुष बताते हुए...

भोपाल: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने जाने के बाद देश भर में जश्न का माहौल है। इस के लिए पीएम मोदी की जमकर तारिफ की जा रही है। बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर ने तो नरेंद्र मोदी के लिए भारत रत्न की मांग तक कर दी। उन्होंने मोदी को युगपुरुष बताते हुए उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग की।

शून्यकाल में उठा मुद्दा
रतलाम-झाबुआ क्षेत्र से सांसद गुमान सिंह ने लोकसभा के शून्यकाल के दौरान अनुच्छेद-370 हटाने के ऐतिहासिक फैसले को लेकर पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की। डामोर ने कहा- मोदीजी युगपुरूष हैं। कई देशों ने उन्हें सम्मान दिया है। मोदी सरकार के धारा 370 हटाने के फैसले से करोड़ों भारतीय खुश हैं। मैं मांग करता हूं कि उन्हें भारत रत्न देना चाहिए। आपको बता दें कि भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।

PunjabKesari

अनुच्‍छेद-370 हटाने को लेकर आज लोकसभा में होगी वोटिंग
राज्‍यसभा में जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद-370 हटाकर सूबे को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने वाला विधेयक सोमवार को पारित हो गया। राज्यसभा में राज्य पुनर्गठन बिल पर हुई वोटिंग में पक्ष में 125 और विपक्ष में 61 वोट पड़े। अब मंगलवार को इस पर लोकसभा में वोटिंग होगी।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!