सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के एक अरब डुबोने वाले 13 लोगों पर EOW करेगी कार्रवाई

Edited By meena, Updated: 31 Jul, 2019 05:16 PM

central co operative bank will take action against eow

राजधानी में सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में करोड़ों को घोटाले का मामला सामने आया है। इसमें ईओडब्लयू ने प्रदेश सरकार की सहमति से तत्कालीन एमडी आरएस विश्वकर्मा और अध्यक्ष जीवन सिंह मैथिल समेत तेरह लोगों पर जल्द ही मुकदमा दर्ज कराएगी। इन सब को बैंक के 118...

भोपाल: राजधानी में सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में करोड़ों को घोटाले का मामला सामने आया है। इसमें ईओडब्लयू ने प्रदेश सरकार की सहमति से तत्कालीन एमडी आरएस विश्वकर्मा और अध्यक्ष जीवन सिंह मैथिल समेत तेरह लोगों पर जल्द ही मुकदमा दर्ज कराएगी। इन सब को बैंक के 118 करोड़ रुपए डुबाने का जिम्मेदार माना गया है।

PunjabKesari

प्रतिबंधित कंपनी ILFS में 112 करोड़ का किया था निवेश
बताया जाता है कि RBI और नाबार्ड के निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए अधिकारियों ने मिलीभगत कर निजी क्षेत्र की वित्तीय संस्थाओं में 331 करोड़ रुपए का निवेश कर दिया। इस राशि में से 112 करोड़ आईएलएफएस नाम की उस संस्था में निवेश किया जो पहले से प्रतिबंधित थी। आईएलएफएस नाम की उस कंपनी के जिम्मेवार पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। बैंक ने 150 करोड़ रुपए का निवेश अडानी ग्रुप में भी किया है। शेष तीन कंपनियों में बाकी रकम रखी गई। इन निवेशों का निर्णय 2016-17 में लिया गया था।

PunjabKesari

वहीं तत्कालीन अध्यक्ष जीवन सिंह मैथिल का कहना है कि निवेश करने के 7-8 माह बाद बोर्ड को जानकारी दी गई। इसके बाद भी हमने यही कहा कि आरबीआई और नाबार्ड के निर्देशों के आधार पर ही निवेश किया जाए। अब इन्होंने जांच क्या की है, इस बारे में सूचना के अधिकार में जानकारी मांगी गई, लेकिन नहीं मिली। लिहाजा कोर्ट गए हैं। वहां बताया कि बिना हमें सुने ही जांच हो गई है। आगे जो भी होगा, उसका जवाब देंगे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!