केंद्र सरकार MANREGA के 550 करोड़ रुपये नहीं दे रही: पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल

Edited By Jagdev Singh, Updated: 24 Dec, 2019 04:07 PM

central govt not giving rs 550 crore to manrega kamleshwar patel

मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने राजधानी भोपाल में अपने विभाग की उपब्धियां बताईं। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा के करीब 550 करोड़ रुपए नहीं दे रही है। इससे सामग्रियों और मजदूरी भुगतान भी लंबित हो...

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने राजधानी भोपाल में अपने विभाग की उपब्धियां बताईं। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा के करीब 550 करोड़ रुपए नहीं दे रही है। इससे सामग्रियों और मजदूरी भुगतान भी लंबित हो गई है। हमारी ग्राम पंचायतों को विकास प्लान ग्राम सभाएं करेंगी। अपर मुख्य सचिव गौरी सिंह को पंचायत विभाग से हटाए जाने के मुद्दे पर कमलेश्वर पटेल ने कहा कि उन्होंने नियमों के परे जाकर काम किया था, इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि सरकार में किसी को भी नियम कायदों से इतर जाकर काम करने का अधिकार नहीं है। वैसे भी यह मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र होता है कि किस से क्या काम लेना है, जहां तक उनके नौकरी छोड़ने का सवाल है तो यह उनका स्वयं का फैसला है।

मंत्री कमलेश्वर पटेल ने गौशाला निर्माण को लेकर कहा कि फरवरी तक लगभग 1000 गौशालाओं का निर्माण मनरेगा के कन्वर्जेंस से हो जाएगा। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के 60,0000 स्वीकृत किए गए हैं। पंजाब एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पहले जिस तरह केंद्र सरकार का अंशदान 80 प्रतिशत और राज्य का 20 प्रतिशत होता था। वहीं फार्मूला फिर लागू होना चाहिए। वहीं अभी अधिकांश योजनाओं में 60:40 के अनुपात में योजनाएं क्रियान्वित करवाईं जा रही हैं। इसकी वजह से परेशानी होती है।

वहीं मंत्री ने कहा कि पंचायतों का पहला सम्मेलन अब चुनाव होने के 30 दिन की जगह 15 दिन में होगा। इससे ना तो जोड़-तोड़ के लिए किसी को ज्यादा वक्त मिल पाएगा और ना ही जनप्रतिनिधियों की खरीद-फरोख्त हो पाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में गरीबों का मजाक उड़ाने का काम करते हैं।

मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का स्मारक बनाकर कांग्रेस का मजाक उड़ाने की बात कही थी। कहते थे कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे, लेकिन हम यह कह सकते हैं कि वे कांग्रेस मुक्त भारत तो नहीं बना पाए। वहीं कांग्रेस बीजेपी मुक्त और मोदी मुक्त भारत जरूर बनाएंगे। हाल ही के झारखंड चुनाव नतीजों के संदर्भ में उन्होंने यह बात कही। इस दौरान मंत्री बोले कि बीजेपी सरकार के समय हुए पौधरोपण घोटाले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!