MP News : CM यादव ने भेड़िये के हमले का सामना करने वाली महिला का जाना हाल, नकद सहायता की घोषणा की

Edited By meena, Updated: 13 Nov, 2024 04:14 PM

cm enquired about the condition of the woman who faced wolf attack

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले के खकरा चौराई गांव में भेड़िये का बहादुरी से सामना करने वाली बुजुर्ग महिला भुजलो बाई...

भोपाल (विनीत पाठक) : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले के खकरा चौराई गांव में भेड़िये का बहादुरी से सामना करने वाली बुजुर्ग महिला भुजलो बाई (65) से फोन पर बात की, उनका हालचाल पूछा, स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में पूछा और उन्हें उचित उपचार उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। सीएम यादव ने भेड़िये का सामना करने के लिए भुजलो बाई के साहस की सराहना की और मुख्यमंत्री राहत कोष से 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की।

PunjabKesari

फोन पर बात करते हुए सीएम यादव ने बताया कि उन्होंने छिंदवाड़ा कलेक्टर को महिला के समुचित इलाज का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं और जरूरत पड़ने पर उसे आगे के इलाज के लिए भोपाल ट्रांसफर कराने के भी निर्देश दिए हैं। इस दौरान सीएम यादव ने पीड़ित परिवार का हालचाल भी जाना और इलाज का पूरा खर्च उठाने का भरोसा दिलाया। सीएम ने कहा, "राज्य सरकार बहादुर महिला भुजलो बाई का पूरा इलाज कराएगी। जरूरत पड़ने पर पीड़िता को आगे के इलाज के लिए भोपाल भी एयरलिफ्ट किया जाएगा।"

गौरतलब है कि शुक्रवार (8 नवंबर) की सुबह फसल की रखवाली करते समय छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा रेंज के अंतर्गत खकरा चौराई गांव के पास खेत में सो रही दो महिलाएं भुजलो बाई (65) और दुर्गाबाई (55) पर भेड़िए ने हमला कर दिया और उसके एक हाथ का अंगूठा काट लिया। चीख-पुकार सुनकर दुर्गाबाई भुजलो बाई को बचाने के लिए दौड़ी। भेड़िए ने उस पर भी हमला कर दिया और उसके हाथ और सिर में चोटें आईं। महिलाओं और भेड़िए के बीच आधे घंटे तक संघर्ष चलता रहा। इसके बाद भुजलो बाई ने पास में रखे कुदाल (खेती में इस्तेमाल होने वाला धारदार औजार 'फवड़ा') से भेड़िये पर हमला कर उसे मार डाला। इसके बाद भेड़िये के हमले में घायल दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इस बीच, मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घायल महिलाओं का हालचाल जाना तथा परिजनों से बातचीत की। उन्होंने डॉक्टरों को उचित इलाज करने के निर्देश भी दिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!