इंदौर हादसे में 12 लोगों की मौत पर भावुक हुए CM शिवराज, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50 हजार रु. की मदद का ऐलान
Edited By meena, Updated: 30 Mar, 2023 06:25 PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बलेश्वर मंदिर में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है
इंदौर(गौरव कंछल): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बलेश्वर मंदिर में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। अनेक प्रयासों के बाद 12 नागरिकों को बचाया नहीं जा सका। घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि घटना में दिवंगत लोगों के परिजन को पांच पांच लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जाएगी। घायलों के नि: शुल्क उपचार के साथ 50 हजार प्रति घायल को राशि प्रदान की जाएगी।

बता दें कि रामनवमी पर जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के पटेल नगर के शिव मंदिर में हवन के दौरान मंदिर के अंदर बानी बावड़ी धंस गई। इस दौरान बावड़ी की छत पर कई लोग बैठे थे। वजन ज्यादा होने की वजह से छत टूट गई और कई भक्त उसमें गिर गए। कई दीवाल से सटके बैठे रहे। बावड़ी में चार से पांच फीट पानी है और इसकी गहराई तकरीबन 40 फीट बताई जा रही है। गिरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी हैं। यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है। कन्या पूजन का कार्यक्रम था, इसलिए मंदिर में भीड़ ज्यादा थी।
Related Story

मालवा निमाड़ में कांग्रेस को मिलेगी जबरदस्त सीटें- दिग्विजय सिंह, विजयवर्गीय को टिकट मिलने पर कसा...

विजयवर्गीय बोले- ऐसा कोई अधिकारी पैदा नहीं हुआ जिसे मैं फोन करूं और काम नहीं हो

आंगन में खेल रहे ढाई साल के बच्चे पर गिरा बिजली का तार, मौके पर ही मौत

LNIPE में 100 से अधिक छात्र- छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार, 25 की हालत गंभीर, मौके पर पहुंचा फूड...

चुनाव से पहले पथरिया के चार कांग्रेस नेताओं ने ली शपथ, MLA रामबाई और BJP प्रत्याशी के लिए बन सकते...

सीतापुर में नाचा महोत्सव का हुआ आगाज, छत्तीसगढ़ लोक संस्कृति की दिखी झलक, सरगुजा अंचल के नाम बना नया...

सतना: भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, मलबे में दबे कई लोग, 1 शव बरामद

मुरली मोरवाल ने बड़नगर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का किया लोकार्पण, कहा- दोबारा मौका मिला...

भोपाल में जल्द दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, CM शिवराज ने आज ट्रायल रन को दिखाई हरी झंडी

हैजा के मरीजों को डर के मारे रास्ते में ही उतारकर भागे 108 के स्वास्थ्यकर्मी, महिला की मौत, 2 की...