छतरपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, शहर में दो नए एरिया कंटेनमेंट घोषित...

Edited By Vikas kumar, Updated: 11 Jul, 2020 02:03 PM

corona infected continuously increasing in chhatarpur

छतरपुर में कोरोना का कहर बढ़त ही जा रहा है। कल फिर दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। जिसके चलते कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा नए कोरोना संक्रमितों को ध्यान में रखते हुए ...

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में कोरोना का कहर बढ़त ही जा रहा है। कल फिर दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। जिसके चलते कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा नए कोरोना संक्रमितों को ध्यान में रखते हुए वार्ड नंबर 28 और 6 को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। 

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Corona, Lockdown, Chhattarpur

इसी के साथ एसडीएम बी.बी गंगेले को उक्त दोनों कंटेनमेंट एरिया के इंसीडेंट कमाण्डर के रूप में नियुक्त किया गया है। कन्टेनमेंट एरिया में सर्विलांस हेतु दल का गठन किया गया है जिसमें एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया है। कंटेनमेंट एरिया के अंतर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही उक्त एरिया के समस्त निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना अनिवार्य रहेगा। कंटेनमेंट एरिया में सीएमएचओ द्वारा विशेष रैपिड रिस्पॉस टीम का गठन किया जाएगा।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Corona, Lockdown, Chhattarpur

क्षेत्र की एण्ट्री एक्जिट प्वाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत स्क्रीनिंग की जाएगी। समस्त वार्डवार फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता जैसे एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एलएचबी एवं सुपरवाईजर टीम वाइस एपीसेंटर से घरों का भ्रमण कर जानकारी नोडल अधिकारी आईडीएसपी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!