हनीट्रैप मामला- वीडियो बनाकर अधिकारी से मांगे 3 करोड़, पांच महिलाएं गिरफ्तार

Edited By Vikas kumar, Updated: 19 Sep, 2019 06:18 PM

honeytrap case 3 crore demanded officer making video five women arrested

मप्र के हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में एटीएस की टीम ने बुधवार को भोपाल से तीन और इंदौर से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गुरुवार को महिलाओं का मेडिकल करवाया। इन पर आरोप हैं कि से सभी अधिकारियों और व्यापारियों को हनीट्रैप के जरिए फंसाकर...

इंदौर: मप्र के हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में एटीएस की टीम ने बुधवार को भोपाल से तीन और इंदौर से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गुरुवार को महिलाओं का मेडिकल करवाया। इन पर आरोप हैं कि येअधिकारियों और व्यापारियों को हनीट्रैप के जरिए फंसाकर ब्लैकमेल करती थी। इस हाईप्रोफाइल मामले में कई अफसर और नेताओं के नाम भी उजागर हो सकते हैं। गृहमंत्री बाला बच्चन ने जल्द ही हनीट्रैप मामले में खुलासा करने की बात कही है। वहीं, एसएसपी ने कहा है मामले में श्वेता जैन, आरती दयाल, मोनिका यादव समेत 5 युवतियों और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ जारी है।

PunjabKesari

अधिकारी को ब्लैकमेल कर मांगे तीन करोड़
एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने बताया कि फरियादी ने 17 सितंबर को एक लिखित आवेदन दिया था जिसमें फरियादी के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरती दयाल को गिरफ्तार किया गया था। महिला के व्हाट्सएप कॉल और मैसेज से ब्लैकमेल करने की पूरी जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि महिला ने अपनी टीम के साथ मिलकर फरियादी से 3 करोड़ रुपए की मांग की थी। आरती को पकडऩे के लिए पुलिस ने जाल बिछाया जिसमें पहली किस्त 50 लाख लेने के लिए इंदौर बुलाया, जहां पर वह एक कार से पहुंची थी।

PunjabKesari

इसी दौरान टीम ने महिला आरती दयाल निवासी सागर लैंडमार्क भोपाल, दूसरी आरोपी मोनिका यादव और तीसरा आरोपी ओमप्रकाश पोरी को हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद आरोपी ने खुलासा किया है कि साथी श्वेता जैन महिला ने करीब 8 माह पहले नगर निगम के अधिकारी से मिली थी। आरती दयाल ने नगर निगम के अधिकारी को मुलाकात करने के लिए जोर दिया और जिसके बाद उसका एक वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए 3 करोड़ रुपए की मांग की। आरोपी की सहेली मोनिका यादव से पूछताछ करने के बाद पता चला कि वह बीएससी की पढ़ाई भोपाल से कर रही थी। एक वर्ष से आरती को जानती थी प्रकरण में आरोपी मोनिका आरती दयाल के साथ उस समय इंदौर आई थी और उन्हें चुप कर नगर निगम अधिकारी का वीडियो बनाया था पुलिस अभी मामले की छानबीन कर रही है। इसमें जल्द और भी खुलासे हो सकते हैं।

PunjabKesari

कोई भी आरोपी नही बचेगा, बाला बच्चन
इस मामले में गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि यह बड़ी कार्रवाई है। भोपाल और इंदौर पुलिस जांच कर रही है। पकड़ी गई महिलाएं नेता के घर में रह रही थी। कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा। इसमें अधिकारी, नेता जो भी हो पकड़े जाएंगे। जांच पूरी होने के बाद ही हम आपको पूरी जानकारी देंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!