Edited By meena, Updated: 28 Aug, 2024 06:58 PM
एक शख्स अपने घर पहुंचा तो अंदर से कमरे की कुंडी लगी हुई थी...
श्योपुर : एक शख्स अपने घर पहुंचा तो अंदर से कमरे की कुंडी लगी हुई थी...उसने दरवाजा खटखटाया...लेकिन दरवाजा नहीं खुला...शख्स ने खिड़की से देखा तो दंग रह गया...अंदर कमरे में उसकी पत्नी किसी गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में मौजूद थी। यह देखते ही उसके होश उड़ गए और उसने हंगामा कर दिया...लोगों की भीड़ जमा हो गई...यह घटना मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, विजयपुर कस्बे की पुरानी जनपद के पास स्थित कॉलोनी में एक महिला अपने पति के साथ किराए के कमरे में रहती है। सोमवार की रात महिला का पति किसी काम से बाहर गया था। तभी पीछे रात करीब 9 बजे विजयपुर एसडीएम का रीडर जितेंद्र यादव महिला से मिलने पहुंच गया। दोनों ने अंदर से गेट की कुंडी लगा ली। तभी कुछ देर बाद महिला का पति अचानक घर पहुंच गया। दरवाजा अंदर से बंद देख उसने दरवाजा खटखटाया। भनक लगते ही कमरे में बंद महिला और रीडर के होश उड़ गए। उन्होंने कुछ देर तक दरवाजा नहीं खोला और वे चुप हो गए। इतने में महिला के पति ने आपा खो दिया और खिड़की को धक्का देकर खोल दिया। अंदर का मंजर देख वह हक्का बक्का रह गया। उसकी पत्नी और रीडर आपत्तिजनक हालत में दिखाई दिए। यह देख महिला के पति ने हंगामा कर दिया और लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।