डबरा में अवैध रेत उत्खनन का बोलबाला! जनपद सदस्य ने आवाज उठाकर एसडीएम से सख्त कार्रवाई की मांग

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 21 Feb, 2023 05:33 PM

janpad member raise voice against illegal soil mining in dabra

डबरा में चल रही अवैध रेत उत्खनन (illegal mining) के खिलाफ भितरवार के जनपद सदस्य मनीष पंडा ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें अवैध तरीके से चल रहे रेत के उत्खनन को रोकने के लिए कार्वाई की मांग की है।

डबरा (भरत रावत): अवैध रेत उत्खनन (illegal mining) के खिलाफ भितरवार के जनपद सदस्य मनीष पंडा ने मोर्चा खोल दिया है। लुहारी और पवाया रेत घाट पर हो रहे अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में जनपद सदस्य ने रेत ठेकेदार (soil contractor) द्वारा पवाया और लुहारी घाट पर किए जा रहे रेत के अवैध कारोबार को लेकर भितरवार एसडीएम के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। जनपद सदस्य मनीष पंडा नै रेत ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि साउथ फिल्मों (south flim) के गुंडों की तरह रेत खदानों से अवैध उत्खनन कर रहे हैं।

PunjabKesari

सरकार को लगाया जा रहा है राजस्व का चूना! 

वहीं माइनिंग विभाग (mining department) की ओर से होने वाली कार्रवाई को फर्जी बताते हुए कहा है कि यह सब ठेकेदार से मिलकर हल्की-फुल्की कार्रवाई कर सरकार को गुमराह किया जा रहा है। जनपद सदस्य मनीष पंडा ने एक बार फिर से आरोप लगाते हुए कहा है कि रेत ठेकेदार द्वारा रॉयल्टी के नाम पर अवैध रेत खदानों पर नियम के खिलाफ लगाए गए ना कौन से रोल्टी के नाम पर टोकन काटकर अवैध कमाई कर सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं। रेत ठेकेदार के कर्मचारी रायचौरा, लुहारी और सांखनी तिराहे पर नाका लगाकर काट रहे रॉयल्टी के नाम पर टोकन की रसीद दे रहे हैं। वहीं एसडीएम भितरवार को दिए ज्ञापन में एसडीएम ने उचित कार्रवाई की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!