सरदार सरोवर डैम में जल भराव को लेकर कमलनाथ ने केंद्र को लिखा पत्र, रखी ये मांग

Edited By Vikas kumar, Updated: 06 Sep, 2019 03:37 PM

kamal nath wrote a letter center regarding waterlogging in sardar sarovar dam

सीएम कमलनाथ ने सरदार सरोवर डैम में जल भराव को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। सीएम कमलनाथ ने गुरुवार को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर कहा कि गुजरात डैम को भरने में तय मापदंडों का उल्लघन कर रहा है। इससे पहले भी कमलनाथ...

भोपाल: सीएम कमलनाथ ने सरदार सरोवर डैम में जल भराव को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। सीएम कमलनाथ ने गुरुवार को केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर कहा कि गुजरात डैम को भरने में तय मापदंडों का उल्लघन कर रहा है। इससे पहले भी कमलनाथ नर्मदा कंट्रोल अथारिटी के नियमो की अनदेखी करने पर गुजरात द्धारा सरदार सरोवर डैम को 135 मीटर तक भरने पर नाराजगी जता चुके हैं।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि 4 सितम्बर 2019 को दोपहर 12 बजे तक जलाशय 135.47 मीटर तक भर चुका था। इससे साफ होता है कि नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई गई समय-सारणी का उल्लघंन हुआ है जो प्राधिकरण ने दिनांक 10 मई 2019 को जारी की थी। उन्होंने कहा कि यह भी स्पष्ट नहीं है कि बांध सुरक्षा के मान्य उपायों को अपनाया गया है या नहीं। नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाना समझ से परे है। नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा इस संबंध में कार्रवाई की जाना अपेक्षित है। 

सीएम कमलनाथ ने कहा है कि गुजरात सरकार को तयशुदा समय-सारणी का पालन करने के लिए निर्देशित किया जाना चाहिए। गुजरात सरकार ने यह सब ऐसे समय किया, जब मप्र के 57 गांवाें में डूब प्रभाविताें के राहत एवं पुर्नवास का काम चल रहा है। इस संबंध में  एनसीए काे शीघ्र ही बैठक बुलाकर उचित कदम उठाने चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!