Edited By meena, Updated: 26 Mar, 2020 05:01 PM
मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने और बीजेपी को वापस सत्ता में लाने में अहम भूमिका निभाने वाले भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा इनदिनों ने लॉकडाउन के कारण अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। अक्सर राजनीति में व्यस्त रहने वाले...
भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने और बीजेपी को वापस सत्ता में लाने में अहम भूमिका निभाने वाले भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा इनदिनों ने लॉकडाउन के कारण अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। अक्सर राजनीति में व्यस्त रहने वाले नरोत्तम मिश्रा का एक वी़डियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वे अपने पोता पोती के साथ खेलते नजर आ रहे हैं।

आपकों बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए 2 दिन पहले नरोत्तम ने खुद को भोपाल में ही अपने घर तक सीमित कर लिया है। वे किसी से भी नहीं मिल रहे हैं। उनकी पुत्री का बेटा और बेटी इस समय उनके घर आए हैं। नरोत्तम राजनीति से दूर इनके साथ अपना समय बिता रहे हैं। पोता-पोती की जिद पर खेलते समय नरोत्तम घोड़ा बन जा रहे हैं। कभी पोती तो कभी पोते को पीठ पर बैठकर एक कमरे से दूसरे कमरे में उन्हें घुमा रहे हैं। वही उनका यह उन लोगों के लिए सीख है जो लॉकडाउन को अनदेखा कर रहे हैं।