ग्वालियर में MiG-21 ट्रेनर लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
Edited By meena, Updated: 25 Sep, 2019 11:54 AM

भारतीय वायु सेना का मिग 21 फाइटर जैट बुधवार सुबह ग्वालियर के गोहद के पास चौधरी का पुरा में क्रैश हो गया। जैट खेतों के बीच कीचड़ में गिरा और गिरते ही इसमें आग लग गई। गनिमत यह रही कि दोनों पायलटों ने कूदकर अपनी जान बचा ली...
ग्वालियर(अकुंर जैन): भारतीय वायु सेना का मिग 21 फाइटर जैट बुधवार सुबह ग्वालियर के गोहद के पास चौधरी का पुरा में क्रैश हो गया। जैट खेतों के बीच कीचड़ में गिरा और गिरते ही इसमें आग लग गई। गनिमत यह रही कि दोनों पायलटों ने कूदकर अपनी जान बचा ली।
जैट ने बुधवार सुबह ग्वालियर एयरवेज रूटीन एक्सरसाइज के लिए उड़ान भरी थी। जैसे ही लैंडिंग होने वाली थी उसी समय विमान में तकनीकी खराबी आई और विमान क्रैश हो गया। जैट के क्रैश की सूचना मिलते ही सेना के आलाअधिकारी हेलीकॉप्टर से रवाना हो गए हैं। भिंड प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है।