Edited By meena, Updated: 20 Aug, 2019 10:17 AM

पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के 4 सदस्यों के भारत में घुसने की सूचना है। इसके मद्देनजर 4 राज्यों की सीमाएं सील कर दी गई है और हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से गुजरात पर आतंकी हमले संबंधी इनपुट मिलने के बाद गुजरात,...
भोपाल: पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के 4 सदस्यों के भारत में घुसने की सूचना है। इसके मद्देनजर 4 राज्यों की सीमाएं सील कर दी गई है और हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से गुजरात पर आतंकी हमले संबंधी इनपुट मिलने के बाद गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है। बाहर से आ रहे वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। गुजरात एटीएस ने अफगानी आतंकी का स्कैच तैयार कर पुलिस अधिकारियों, जांच एजेंसियों और पुलिस थानों में भेज दिया है।

सीआरपीएफ और आर्म्ड फोर्स के जवान तैनात
जानकारी के अनुसार, गुजरात के इंटेलिजेंस ब्यूरो को गुजरात और उदयपुर, सिरोही में आतंकी मूवमेंट का इनपुट मिला है। इसके आधार पर गुजरात आईबी ने उदयपुर, सिरोही में भी अलर्ट जारी किया है। इसके चलते उदयपुर संभाग का गुजरात सीमा के रतनपुर बॉर्डर एरिया सील कर दिया गया है। आईजी बिनीता ठाकुर ने बताया कि गुजरात पुलिस के अलर्ट के बाद सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां सीआरपीएफ और आर्म्ड फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं।

इसके साथ ही सिरोही से सटे गुजरात के इलाकों में सभी थानों और सीओ को वाहनों और होटलों की जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यहां राजस्थान-गुजरात बॉर्डर को सीज कर सीमा से सटे भटाणा, मंडार, मावल व छापरी चौकी और मोरस टोल पर पांच अलग नाके बनाए गए हैं। सिरोही पुलिस को आईजी से मिले आदेश में बताया गया कि अफगानिस्तान के चार आतंकियों ने पासपोर्ट बनाकर भारत में प्रवेश किया है।

आतंकियों की घुसपैठ से MP में अलर्ट
मध्य प्रदेश पुलिस ने एक संदिग्ध का स्केच भी जारी किया है, जिसके बाद से ही प्रदेशभर में अलर्ट जारी है। पुलिस मुख्यालय ने भी सभी जिलों के एसपी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।गुजरात और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली खंगेला चेक पोस्ट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस की टीमें यहां पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे हैं। इसके अलावा झाबुआ जिले में जहां-जहां गुजरात की सीमाएं लगती हैं। वहां पर भी पुलिस का सख्त पहरा है।