गुजरात में 4 ISI एजेंट घुसने की सूचना, MP-राजस्थान समेत देश भर में हाई अलर्ट

Edited By meena, Updated: 20 Aug, 2019 10:17 AM

mp rajasthan and nationwide high alert

पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के 4 सदस्यों के भारत में घुसने की सूचना है। इसके मद्देनजर 4 राज्यों की सीमाएं सील कर दी गई है और हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से गुजरात पर आतंकी हमले संबंधी इनपुट मिलने के बाद गुजरात,...

भोपाल: पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के 4 सदस्यों के भारत में घुसने की सूचना है। इसके मद्देनजर 4 राज्यों की सीमाएं सील कर दी गई है और हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से गुजरात पर आतंकी हमले संबंधी इनपुट मिलने के बाद गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया गया है। बाहर से आ रहे वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। गुजरात एटीएस ने अफगानी आतंकी का स्कैच तैयार कर पुलिस अधिकारियों, जांच एजेंसियों और पुलिस थानों में भेज दिया है।

PunjabKesari

सीआरपीएफ और आर्म्ड फोर्स के जवान तैनात
जानकारी के अनुसार, गुजरात के इंटेलिजेंस ब्यूरो को गुजरात और उदयपुर, सिरोही में आतंकी मूवमेंट का इनपुट मिला है। इसके आधार पर गुजरात आईबी ने उदयपुर, सिरोही में भी अलर्ट जारी किया है। इसके चलते उदयपुर संभाग का गुजरात सीमा के रतनपुर बॉर्डर एरिया सील कर दिया गया है। आईजी बिनीता ठाकुर ने बताया कि गुजरात पुलिस के अलर्ट के बाद सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां सीआरपीएफ और आर्म्ड फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं।


PunjabKesari

इसके साथ ही सिरोही से सटे गुजरात के इलाकों में सभी थानों और सीओ को वाहनों और होटलों की जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यहां राजस्थान-गुजरात बॉर्डर को सीज कर सीमा से सटे भटाणा, मंडार, मावल व छापरी चौकी और मोरस टोल पर पांच अलग नाके बनाए गए हैं। सिरोही पुलिस को आईजी से मिले आदेश में बताया गया कि अफगानिस्तान के चार आतंकियों ने पासपोर्ट बनाकर भारत में प्रवेश किया है।

PunjabKesari

आतंकियों की घुसपैठ से MP में अलर्ट
मध्य प्रदेश पुलिस ने एक संदिग्ध का स्केच भी जारी किया है, जिसके बाद से ही प्रदेशभर में अलर्ट जारी है। पुलिस मुख्यालय ने भी सभी जिलों के एसपी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।गुजरात और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली खंगेला चेक पोस्ट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस की टीमें यहां पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे हैं। इसके अलावा झाबुआ जिले में जहां-जहां गुजरात की सीमाएं लगती हैं। वहां पर भी पुलिस का सख्त पहरा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!