नर्मदा जयंती: जनसंपर्क मंत्री PC शर्मा ने विधि विधान से की मां नर्मदा की पूजा अर्चना

Edited By Jagdev Singh, Updated: 02 Feb, 2020 05:59 PM

narmada jayanti pr minister pc sharma prayed mother narmada by law

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में नर्मदा जयंती पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने विधि विधान से मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। सेठानी घाट पर नर्मदा जयंती महोत्सव पर भव्य दीप दान से आलोकित हुआ। पावन नर्मदा तट सेठानी घाट में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी...

होशंगाबाद (गजेंद्र राजपूत): मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में नर्मदा जयंती पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने विधि विधान से मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। सेठानी घाट पर नर्मदा जयंती महोत्सव पर भव्य दीप दान से आलोकित हुआ। पावन नर्मदा तट सेठानी घाट में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे भक्तिभाव से मां नर्मदा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। प्रदेश के विधि एवं विधायी, जनसंपर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री एवं होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा, मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं क्षेत्र के विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने विधि विधान से मां नर्मदा जी की पूजा अर्चना की।

PunjabKesari

इस अवसर पर नर्मदाष्टक का पाठ किया गया तथा नर्मदा जी की महा आरती की गई। प्रभारी मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होशंगाबाद में नर्मदा जयंती का जो कार्यक्रम किया जाता है। वह न केवल प्रदेश में  पूरे देश में प्रसिद्ध है। मां नर्मदा जीवनदायनी है इसकी रक्षा करना हमारा प्रमुख दायित्व है। शर्मा ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे नर्मदा महोत्सव के कार्यक्रम में दूसरी बार आने का सौभाग्य मिला है। मां नर्मदा जी के आशीर्वाद से मुझे धर्मस्व विभाग मिला है। जिसके माध्यम से मां नर्मदा के उत्थान के लिए ट्रस्ट निर्मित कर परिक्रमा रूट तैयार किया गया है।

PunjabKesari

पीसी शर्मा ने बताया कि मां नर्मदा के 20 अलग-अलग स्थानों पर धर्मशाला बनाने की स्वीकृति धर्मस्व और आध्यात्म विभाग ने दी है।  उन्होंने कहा कि चित्रकूट से अमरकंटक तक राम वन गमन पथ का निर्माण किया जाएगा जहां भगवान राम 14 में से साड़े 11 साल तक रहे। मंत्री ने कहा कि श्रीलंका में सीता मंदिर का निर्माण भी किया जाएगा। उज्जैन में 350 करोड़ रूपए की लागत से महाकाल मंदिर को भव्य बनाया जाएगा। 

PunjabKesari

पीसी शर्मा ने इस अवसर पर नर्मदा महोत्सव की भव्य तैयारी के लिए जिला, पुलिस प्रशासन सहित कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी। मंत्री शर्मा ने देश एवं प्रदेशवासियों को नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मां नर्मदा को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए शीघ्र ही ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की बात कही। उन्होंने नगरवासियों से अनुरोध किया कि मां नर्मदा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें सेठानी घाट पर पूजा अर्चना करने एवं मां नर्मदा का अभिषेक करने का अवसर प्राप्त हुआ। मां नर्मदा की पूजा पंडित सोमेश परसाई, पं.गोपाल खड्डर ने संपन्न कराई। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!