Edited By meena, Updated: 29 Oct, 2024 03:53 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के नीमच, मंदसौर और सिवनी में चिकित्सा महाविद्यालयों का वर्चुअली माध्यम से लोकार्पण किया...
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के नीमच, मंदसौर और सिवनी में चिकित्सा महाविद्यालयों का वर्चुअली माध्यम से लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस अवसर पर नीमच में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे। PM मोदी ने 961 करोड़ रुपयों की लागत से नीमच, मंदसौर और सिवनी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों के लोकार्पण के अलावा विभिन्न सरकारी नर्सिंग महाविद्यालयों का भूमिपूजन किया।
PM मोदी ने सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश के 81 लाख किसानों के खातों में 1624 करोड़ रुपये की धनराशि भी अंतरित की। वर्चुअली तरीके से जुड़े PM मोदी ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को संबोधित किया। संबंधित कार्यक्रम का प्रसारण विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स के जरिए किया गया और राज्य में भी अलग अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और जनसमुदाय ने PM मोदी के संबोधन श्रवण किया।