Edited By Vikas Tiwari, Updated: 10 Jun, 2023 12:46 PM

छतरपुर में आंगनवाड़ी से मिली गोली खाने के बाद एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कही है.
छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में आंगनवाड़ी की दवा खाने से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि आंगनवाड़ी से मिली दवा खाने से उसकी मौत हो गई, महिला 8 माह की गर्भवती थी. जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर जिले के सटई थाना क्षेत्र के ग्राम राईपुरा का है, जहां 28 साल की राधा यादव जिनकी 16 साल पहले शादी हुई थी, उनकी एक 3 साल की बच्ची है, लेकिन हाल ही में राधा यादव 8 माह की गर्भवती थी, जोकि शुक्रवार की दोपहर आंगनवाड़ी केंद्र राईपुरा में खुद का चेकअप कराने गई थी.
आंगनवाड़ी की गोली खाकर गर्भवती महिला की मौत
जहां से उसे आंगनवाड़ी की आशा रंजन अवस्थी और सहायिका गीता पाठक ने 2 खुली गोलियां पुड़िया में बांधकर दी और कहा था कि शाम को खाना के वक्त खा लेना. जब शाम को खाना के बाद वह गोलियां खाई तो महिला की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उसे स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे. उसके बाद महिला को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने चेकअप के दौरान महिला को मरा हुआ घोषित कर दिया. वहीं अब परिजनों का आरोप है कि आंगनवाड़ी की दवा खाने से राधा की मौत हुई है. जिसकी वह संबंधित विभाग में शिकायत और थाने में रिपोर्ट दर्ज करायेंगे.