Senior महिला कांग्रेस नेता ने विवाद के बीच पुलिस के सामने खुद पर केरोसीन डालकर लगाई आग, दर्दनाक मौत

Edited By Himansh sharma, Updated: 31 Jan, 2026 03:59 PM

senior woman congress leader sets herself on fire in front of police dies after

छत्तीसगढ़: जिले की राजनीति और सामाजिक जगत में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।

दुर्ग, छत्तीसगढ़: जिले की राजनीति और सामाजिक जगत में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 22 जनवरी को महिला कांग्रेस कार्यकर्ता शबाना निशा उर्फ रानी (37) ने कोर्ट और पुलिस स्टाफ के सामने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली थी। 7 दिन तक गंभीर हालत में इलाज चलने के बाद शुक्रवार को रायपुर के डीकेएस अस्पताल में उनका निधन हो गया।

मामले की पूरी कहानी:

शबाना निशा पचरीपारा स्थित किराए के मकान में रहती थीं और चाहती थीं कि मकान मालिक फेरू राम उन्हें मकान बेच दे, ताकि वह वहीं स्थायी रूप से रह सकें। लेकिन मालिक ने मना कर दिया। विवाद बढ़ने के बाद मामला डिस्ट्रिक्ट कोर्ट तक गया, जहाँ शबाना को हार का सामना करना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर पुलिस और स्टाफ 22 जनवरी दोपहर 2:30 बजे घर खाली कराने पहुंचे।

उस समय बातचीत के दौरान शबाना अचानक घर में चली गई और खुद को आग के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही वह 95% तक झुलस गई, जिसे देखकर पुलिस और कोर्ट स्टाफ पीछे हट गए। आसपास के लोग चादर की मदद से आग बुझाने में सफल हुए, लेकिन गंभीर रूप से झुलसने के कारण उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें रायपुर के डीकेएस अस्पताल रेफर किया गया।

राजनीतिक पृष्ठभूमि:

शबाना निशा पिछले दुर्ग नगर निगम चुनाव में वार्ड 28, पचरीपारा से कांग्रेस के टिकट पर पार्षद पद की उम्मीदवार रह चुकी हैं। उनका निधन स्थानीय राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर पैदा कर गया है।

पुलिस का बयान:

सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि कोर्ट के आदेश के अनुसार घर खाली कराने की कार्रवाई की जा रही थी। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है। इस दुखद घटना ने परिवार को झकझोर दिया है, सवाल भी खड़े किए हैं कि ऐसी परिस्थितियों में महिलाओं की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान क्यों नहीं दिया जाता।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!