होशंगाबाद में रेलवे ने तोड़े 30 परिवारों के आशियाने, सड़क पर आए लोग

Edited By Jagdev Singh, Updated: 20 Dec, 2019 12:40 PM

railways hoshangabad broke home of 30 families people came on road

वोट बैंक की राजनीति के लिए रेलवे की जमीन पर कब्जा करवाने के बाद मकान बनवाने वाले नेताओं के इरादे बुधवार काे जमींदाेज हाे गए। बंगाली काॅलाेनी में रेलवे की जमीन पर 1998 में मकान बनाए गए 30 मकानाें काे ताेड़ा गया। टीम ने पार्षद जीजी बाई आसरे के मकान...

होशंगाबाद (गजेंद्र राजपूत): वोट बैंक की राजनीति के लिए रेलवे की जमीन पर कब्जा करवाने के बाद मकान बनवाने वाले नेताओं के इरादे बुधवार काे जमींदाेज हाे गए। बंगाली काॅलाेनी में रेलवे की जमीन पर 1998 में मकान बनाए गए 30 मकानाें काे ताेड़ा गया। टीम ने पार्षद जीजी बाई आसरे के मकान काे भी नहीं तोड़ा है। साथ ही 2 प्रधानमंत्री आवास भी गिराए गए हैं।

PunjabKesari

रेलवे ने 19 मार्च 2019 काे 30 परिवाराें काे नाेटिस जारी कर 22 मार्च 2019 तक अतिक्रमण हटाने का समय दिया था। वहीं जहां रहने वाले लोगों ने राजनीतिक लोगों के वादों में आकर अतिक्रमण नहीं हटाया। रेलवे ने कार्रवाई के एक दिन पहले मंगलवार काे अतिक्रमण ताेड़ने की मुनादी कराई थी। इसके बाद भी लाेगाें ने अतिक्रमण नहीं हटाए। अब रेलवे ने सख्ती से अतिक्रमण को तोड़ा है। स्थानीय लाेगाें के मुताबिक 1998 में प्रशासन ने पट्टा दिया अब रेलवे की जमीन बताकर मकान ताेड़े जा रहे हैं।

PunjabKesari

रेलवे आदमगढ़ बंगाली काॅलाेनी से पुराना बस स्टैंड तक सड़क बना रहा है। रेल लाइन पर अंडरपास का काम चल रहा है। दूसरी तरफ अंडरपास का रास्ता बनाने के लिए बुधवार को रेलवे ने अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे पहले नोटिस भी दे चुका है। बंगाली कॉलोनी निवासियों का कहना है कि हमे यह पट्टे दिए गए थे और प्रधानमंत्री आवास भी दिया गया है।

PunjabKesari

वहीं बड़ा सवाल यह कि जब रेलवे की जमीन थी तो इस पर रहने वालों को प्रशासन ने कैसे पट्टे दे दिए। वहीं लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपये भी मिल गए। रेलवे लाइन के किनारे 2018 में बने अत्राे बाई पति भाेला और कामता प्रसाद पिता जीवन लाल कैथवास का प्रधानमंत्री आवास ताेड़ा गया। वहीं इसके अतिरिक्त कई लोगों का आदमगढ़ में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण हटाया गया है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!