SDM ने बुजुर्ग को कुर्सी पर बैठाकर की सुनवाई...दरियादिली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Edited By meena, Updated: 01 Aug, 2024 04:50 PM

sdm heard the old man by making him sit on a chair

कैसे एक प्रशासनिक अधिकारी अपने कार्य में मानवीयता और सम्मान का पालन करते हैं...

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह) : कैसे एक प्रशासनिक अधिकारी अपने कार्य में मानवीयता और सम्मान का पालन करते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण छिंदवाड़ा में जनसुनवाई में देखने को मिला। जहां एक एसडीएम सुनील जैन की मानवता ने समाज में अधिकारियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया। वहीं आम जनता को न्याय और सम्मान का एहसास भी कराया।

PunjabKesari

एसडीएम सुनील जैन अपने सहज सरल के कारण आम जनता के लिए भी लोकप्रिय है। बुधवार को हुई जनसुनवाई में उनका ऐसा ही अंदाज एक बार फिर देखने को मिला। जहां अपनी समस्या को लेकर 20 किलोमीटर का सफ़र तय कर 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला एसडीएम कार्यालय पहुंची जैसे ही इसकी जानकारी एसडीएम सुधीर जैन को मिली। तत्काल उन्होंने अपने केबिन से निकलकर महिला को कमरे में लाकर कुर्सी में बैठाया और खुद खड़े होकर उनकी समस्या को सुना। इतना ही नहीं जाते वक्त वृद्धा के पैर छू कर उनका आशीर्वाद लिया। यह पूरा वाक्या जनसुनवाई में आए एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। जो कि अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार वृद्धा का सिविल कोर्ट में केस चल रहा है। महिला सिमरिया गांव की रहने वाली है। उनके दोनों बेटों ने जमीन में कब्ज़ा कर लिया है और वर्तमान में इनका मामला कोर्ट में चल रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!