Baloda Bazar: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बयान, "राष्ट्राध्यक्ष एवं शासन अध्यक्ष को निष्पक्ष रहना चाहिए"

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 14 Feb, 2023 12:04 PM

shankaracharya avimukteshwaranand saraswati said focus on neutral

पलारी में चल रही गणेश कथा पुराण यज्ञ के आयोजन में पहुंचे स्वामी शकराचार्य ने बताया कि बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar) जाने के लिये उसके भाई से निमंत्रण मिला था लेकिन मैं नहीं जा पाउंगा।

बलौदाबाजार (अशोक टण्डन): ज्योतिष मठ के पीठाधीश जगतगुरु स्वामी शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Shankaracharya Avimukteshwaranand Saraswati) ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्राध्यक्ष एवं शासनाध्यक्ष को निष्पक्ष रहना चाहिए। स्वामी शकराचार्य ने बताया कि बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham Sarkar) जाने के लिये उसके भाई से निमंत्रण मिला था लेकिन मैं नहीं जा पाउंगा।

PunjabKesari

 "राष्ट्राध्यक्ष एवं शासन अध्यक्ष को निष्पक्ष रहना चाहिए": अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

पलारी में चल रहे 7 दिवसीय गणेश महापुराण कथा (Ganesha Purana katha) में आज स्वंददाता के प्रश्न "क्या  सरकार को भी मदरसा बोर्ड (Madarsa Board) की तरह सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए कोई बोर्ड बनाना चाहिए" इसके जबाव में उन्होंने कहा कि "राष्ट्राध्यक्ष एवं शासन अध्यक्ष को निष्पक्ष रहना चाहिए"। उन्हें मंदिर मस्जिद या मदरसा बोर्ड नहीं बनवाना चाहिए, यह काम धर्म गुरुओं का है, उन पर विश्वास करते हुए यह काम उन्हीं पर छोड़ देना चाहिए" इससे पहले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बलौदाबाजार (Baloda Bazar) के पलारी नगर में चल रही कथावाचक में पहुंचे थे।   

 

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!