बेटे ने कर दी पिता की हत्या, सास से था अफेयर का शक, पत्नी से बोला- तेरे लिए किया ऐसा, अब ये मरने वाला है

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 21 Oct, 2025 06:02 PM

son kills father in shahdol suspects he was having an affair with mother in law

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। शक ने एक पिता की जान ले ली और दो बेटों की जिंदगी सलाखों के पीछे पहुंचा दी। यहां दो सगे भाइयों ने मिलकर अपने ही पिता की गला घोंटकर...

शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। शक ने एक पिता की जान ले ली और दो बेटों की जिंदगी सलाखों के पीछे पहुंचा दी। यहां दो सगे भाइयों ने मिलकर अपने ही पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी।

मृतक प्रेमलाल शाहू की जमीन एसईसीएल में फंसी हुई थी, जिसका लाखों रुपये मुआवजा मिला था। मुआवजा मिलने के बाद वे अपने बड़े बेटे बबलू शाहू के ससुराल अनूपपुर जिले के खांडा गांव में जाकर अपनी बहू और समधन के साथ रहने लगे थे। इसी बात से बबलू को शक हो गया कि उसके पिता के उसकी सास से अवैध संबंध हैं। पत्नी के लंबे समय से ससुराल न लौटने और पिता पर बढ़ते शक ने बबलू को हैवान बना दिया। उसने अपने छोटे भाई राजकर शाहू के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची। दोनों भाई खांडा गांव पहुंचे और वहां पिता की बेहद बेरहमी से पिटाई की। जब स्थानीय लोगों ने रोका, तो दोनों उसे रामपुर अपने घर ले आए और वहां उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

हत्या के दौरान बबलू ने अपनी पत्नी को फोन कर कहा कि देखो, तुम्हारे चलते मैंने अपने पिता का गला दबा दिया… अब ये आखिरी सांस ले रहा है। पत्नी के रोकने पर भी दोनों नहीं माने और पिता की हत्या कर दी। घटना की सूचना पर अमलाई थाना प्रभारी जे.पी. शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों बेटों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!