खंडवा शहर में खास शादी, दो बहनें घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर विवाहस्थल पर पहुंचीं

Edited By Jagdev Singh, Updated: 24 Jan, 2020 06:16 PM

special wed khandwa city two sisters wed venue procession horseback

मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में एक अनोखी शादी देखने को मिली। मध्य प्रदेश का खंडवा शहर एक ऐसी शादी का गवाह बना, जहां दूल्हे की जगह दुल्हनों ने बारात निकाली, और वो भी पूरे गाजे-बाजे के साथ। खंडवा में दो बहनें घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर विवाहस्थल पर...

खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में एक अनोखी शादी देखने को मिली। मध्य प्रदेश का खंडवा शहर एक ऐसी शादी का गवाह बना, जहां दूल्हे की जगह दुल्हनों ने बारात निकाली, और वो भी पूरे गाजे-बाजे के साथ। खंडवा में दो बहनें घोड़ी पर सवार होकर बारात लेकर विवाहस्थल पर पहुंचीं। बारात के इंतजार में मंडप में खड़े दूल्हे, दुल्हनों के पहुंचते ही बारातियों के साथ थिरकने लगे। खास बात है कि इस शादी में पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया गया।

दुल्हन बनी दोनों बहनें- साक्षी और सृष्टि पाटीदार समाज की हैं। हाथों में तलवार लिए, सिर पर साफा बांधकर घोड़ी पर बैठकर सड़कों पर नाचते-गाते अपने दोस्तों और सहेलियों के साथ वो दूल्हे के पास पहुंची। इनका अंदाज देखकर हर कोई हैरान था। वहीं मंडप में अपनी दुल्हनों का इंतजार करते दूल्हे भी बारात के पहुंचते ही झूमने लगे। दुल्हन ने कहा हमारे समाज ने हमें गर्व करने का एक मौका दिया है। पाटीदार समाज की परंपरा के मुताबिक दोनों बहनों की शादी हुई और दोनों ने गृहस्थ जीवन की शुरुआत की।

वहीं इस शादी समारोह में पर्यावरण को बचाने का भी संदेश दिया गया। पाटीदार परिवार ने शादी के लिए जो निमंत्रण पत्र छपवाया था, वो कागज की जगह रूमाल पर प्रिंट कराया गया, ताकि कागज की बर्बादी पर रोक लग सके और पेड़ कटने से बचाया जा सके। रूमाल पर निमंत्रण पत्र छपवाने के पीछे जो वजह बताई गई उसके मुताबिक धुलने के बाद रूमाल से रंग निकल जाएगा और बाद में उसे उपयोग में लाया जा सकेगा।

पाटीदार समाज की परंपरा खंडवा के पाटीदार समाज में बेटियों को बढ़ावा देने के लिए यह परंपरा शुरू की गई है। शादी के दौरान लड़कियां खुद घोड़े पर बैठकर जनवासे में दूल्हे के पास जाती हैं और उसे अपने साथ मंडप तक लेकर जाती हैं। यह परंपरा वर्षों से यूं ही चली आ रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!