Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Nov, 2024 12:37 PM
सरगुजा जिले के बतौली पुलिस ने अवैध रेत से भरे दो हाइवा को जब्त किया है
सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली पुलिस ने अवैध रेत से भरे दो हाइवा को जब्त किया है, दरअसल सीतापुर में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। सीतापुर SDM कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर रेत माफियाओं का कारोबार चल रहा है,लेकिन प्रशासन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करता दिखाई देता है। बीते दिनों सीतापुर के जिस पेट्रोल पंप के पास अवैध रेत भंडारण पर कार्रवाई की गई है.. वहीं पर फिर से रेत का अवैध भण्डारण शुरू हो गया है।
लेकिन खनिज विभाग और प्रशासन को इसकी खबर नहीं है, रेत माफिया लगातार रेत का अवैध कारोबार करने में लगे हैं, फिलहाल अवैध रेत का परिवहन करते दो हाइवा को बतौली पुलिस ने जब्त किया है। दोनों हाइवा में रेत सीतापुर से लाना बता रहे हैं। जिनके पास रेत परिवहन का कोई वैध दस्तावेज नहीं है,बतौली पुलिस अवैध रेत पर करवाई कर रही है।