दमोह में घर को घेरे थे दर्जनों पुलिसकर्मी, फिर भी फिल्मी स्टाइल में गायब हो गया नजरबंद शख्स...जानिए पूरा मामला

Edited By meena, Updated: 07 Aug, 2024 06:22 PM

the person disappeared from the surveillance of policemen in damoh

जिला मुख्यालय पर पुलिस प्रशासन और डॉक्टर अजय लाल के बीच कल दोपहर से हाई प्रोफाइल ड्रामा चल रहा था...

दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : जिला मुख्यालय पर पुलिस प्रशासन और डॉक्टर अजय लाल के बीच कल दोपहर से हाई प्रोफाइल ड्रामा चल रहा था। मंगलवार को दोपहर मारूताल स्थित डॉक्टर अजय लाल के ऑफिस कैंपस में धीरे धीरे पुलिस का जमावड़ा हुआ और उनसे अकेले में तीन चार घंटे पूछताछ की गई। बाद में डॉक्टर ने तबियत बिगड़ने का बहाना बनाया तो पुलिस दवाइयां लेने उनके साथ घर गई। मंगलवार शाम से ही पुलिस उन्हें घर पर नजरबंद किए हुए थी। दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों ने घर को घेर कर रखा था। दरअसल, अमेरिकन सिटीजनशिप के लिए लिए अजय लाल की बेटी अभिनीता मेटनी और उनके पति व बच्चे जब एक वाहन में निकलकर जबलपुर जा रहे थे तब पुलिस ने उनके परिवार को रोक लिया। इसी तरह अजय लाल का बेटा जो अमेरिकन नागरिक है उसे भी रास्ते में रोक लिया। भारी पुलिस बल के बीच दोनों परिवारों को पुलिस ने डॉक्टर अजय लाल के ऑफिस कैंपस में रोककर रखा था।

PunjabKesari

इस बीच खबर ये भी आ रही है कि भारी पुलिस सुरक्षा के बीच से अजय लाल अपने घर से लापता हो गए हैं। इस मामले से नाराज पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी भी अजय लाल के ऑफिस कैंपस पहुंचने के बाद काफी नाराज दिखे और उस घर की तलाशी भी ली जहां उन्हें नजरबंद करके रखा गया था।

PunjabKesari

पुलिस ने देर रात बताया कि दो बच्चों के एडाप्शन संबंधित मामले में इनसे पूछताछ चल रही थी। इसी मामले में रात को डॉक्टर अजय लाल पर FIR और बाल भवन के कर्मचारियों पर 18 साल पहले अनाथालय बाल भवन में आए दो बच्चों के बारे में पूछताछ हो रही थी और उसी मामले में दस्तावेज न दिखा पाने के कारण एफआईआर हुई है।

PunjabKesari

कुल मिलाकर आधा दर्जन अमेरिकन नागरिकों और पुलिस के बीच सारी रात हाई प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा और सुबह होते ही पुलिस ने जब अजय लाल की तलाश उनके बंगले में की तो उनके होश फाख्ता हो गए। अजय लाल इस बंगले से फिल्मी स्टाल में गायब हो गए, जिसकी निगरानी दर्जनों पुलिसकर्मी कर रहे थे।

PunjabKesari

पुलिस की किरकिरी होते ही आला अधिकारी अजय लाल के घर में दरवाजा तोड़ा, लैपटॉप और CCTV KE DVR जप्त कर किनारे हो गए। सुबह होते होते ये साफ हो गया कि आरोपी के अलावा किसी और को हिरासत में लेना पुलिस की मुसीबत बन सकता है तो सारी पुलिस ने सबका रास्ता छोड़कर उल्टे पैर वापस हो गई। इस तरह एक हाई प्रोफाइल ड्रामा एक सवाल के साथ खत्म हुआ कि आखिर आरोपी डॉक्टर अजय लाल पुलिस अभिरक्षा से गये कहां।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!