Edited By meena, Updated: 18 Nov, 2024 06:33 PM
गुना शहर से 15 किलोमीटर दूर गोपीकृष्ण सागर बांध पर रील बनाने के दौरान बांध में डूबे युवक का शव 20 घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है...
गुना (मिस्बाह नूर) : गुना शहर से 15 किलोमीटर दूर गोपीकृष्ण सागर बांध पर रील बनाने के दौरान बांध में डूबे युवक का शव 20 घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है। इस दौरान धरनावदा पुलिस और एसडीईआरएफ की टीमें घंटों तक बांध के संभावित क्षेत्रफल में सर्च ऑपरेशन कर रही थी। अंतत: सोमवार सुबह उन्हें सफलता मिल गई।
बता दें कि गुना शहर के कुशमौदा क्षेत्र में रहने वाला 20 वर्षीय दीपेश लोधा रविवार को अपने दोस्तों के साथ गोपीकृष्ण सागर बांध पर पिकनिक मनाने के लिए गया था। दीपेश के दोस्तों ने खुलासा किया था कि दीपेश बांध की नहर में उतरकर रील बना रहा था, तभी अचानक बह गया और लापता हो गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर सबसे पहले धरनावदा पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन पानी काफी गहरा होने की वजह से एसडीईआरएफ को मदद के लिए बुलाया। हालांकि शाम हो जाने की वजह से रविवार को दीपेश का शव बरामद नहीं हो सका था। उसे ढूंढने की मशक्कत सोमवार को भी जारी रही। अंतत: सोमवार सुबह दीपेश का शव गहरे जलभराव वाले क्षेत्र से निकाल लिया गया है।
इस घटना के बाद दीपेश के परिवार और मोहल्ले का माहौल पूरी तरह गमजदा हो गया है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि इस हादसे को किस तरह बयां किया जाए। इस बीच पुलिस ने जिला अस्पताल में दीपेश लोधा के शव का पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।