Edited By meena, Updated: 31 Jul, 2024 11:52 AM

श्योपुर के विजयपुर प्रसिद्ध प्राचीन छिमछिमा हनुमान मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है...
श्योपुर (जेपी शर्मा) : श्योपुर के विजयपुर प्रसिद्ध प्राचीन छिमछिमा हनुमान मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। जहां मंत्री रामनिवास रावत के चढाएं चांदी के आभूषण चोरी हो गए। चोरों ने मंदिर में से 5 किलो 500 ग्राम के आभूषण की चोरी किए। मंदिर से चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में नाराजगी देखने को मिल रही है।
चोरी की सारी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई है। मौके पर पहुंची विजयपुर पुलिस जांच में जुट गई है। चोरी की घटना की खबर से शहर भर में सनसनी फैली हुई है। काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में इक्ट्ठा हुए हैं।