कोर्ट के मालखाने से करोड़ों की प्रॉपर्टी गायब, इंचार्ज गिरफ्तार

Edited By shahil sharma, Updated: 24 Feb, 2021 08:48 PM

theft in court treasury in katni

कटनी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जिला कोर्ट के मालखाने में रखा लाखों रुपये कैश, सोना चांदी, कट्टा, मादक पदार्थ सहित अहम दस्तावेज गायब हो गया है। सबसे सुरक्षित एवं संवेदनशील माने जाने वाले स्थान जिला कोर्ट के मालखाने में अमानत में...

कटनी (संजीव वर्मा): कटनी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जिला कोर्ट के मालखाने में रखा लाखों रुपये कैश, सोना चांदी, कट्टा, मादक पदार्थ सहित अहम दस्तावेज गायब हो गया है।

सबसे सुरक्षित एवं संवेदनशील माने जाने वाले स्थान जिला कोर्ट के मालखाने में अमानत में खयानत का मामला सामने आने के बाद हर कोई आश्चर्यचकित है। कोर्ट परिसर में हुई इस चोरी के बाद जिला न्यायाधीश के निर्देश पर माधव नगर थाने में धारा-409  के तहत अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि कोर्ट के सीजीएम के रीडर द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसमें न्यायालय की नाजरात से 1800 आर्टिकल मिसिंग हैं। पहले के इंचार्ज ने नए अधिकारी को चार्ज नहीं दिया है और वो कहीं मिल भी नहीं रहा है, जिसके बाद माधवनगर थाने में धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गायब हुई सामग्री में विभिन्न केस में जमा कराई गई प्रॉपर्टी थी। लाखों रुपये कैश, सोना, चांदी, कट्टा , मादक पदार्थ सहित अहम दस्तावेज गायब हो गए हैं। उन्होंने बताया कि करीब 17 लाख रुपये नगद थे, जिसमें से 10 लाख हिसाब मिल गया है। वहीं, 7 लाख का हिसाब नहीं मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक तत्कालीन नाजिर सतीश मेहता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!