Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Sep, 2024 12:04 PM
शिवपुरी में आने वाले देहात थाना क्षेत्र में इमामबाड़ा के रहने वाले एक ही समाज के दो पक्षों में झगड़ा हो गया
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले देहात थाना क्षेत्र में इमामबाड़ा के रहने वाले एक ही समाज के दो पक्षों में झगड़ा हो गया, आपको बता दें कि यह झगड़ा पैसों को लेकर हुआ है एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर रंगदारी के पैसे मांगने और न देने पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इमामबाड़ा में रहने वाले जुबेर खान का आरोप है कि गुड्डा शूटर का भाई जुबेर उर्फ बब्बू खान तिहाड़ जेल से हाल ही में बाहर निकला है।
इसके बाद गुड्डा शूटर और जुबेर और सोनू छोटे भाई आसिफ अहमद से घर के बाहर रंगदारी के एक लाख मांगे थे। जब पैसा नहीं दिया गया तो सभी ने मिलकर आसिफ अहमद के साथ मारपीट कर दी। जब भाई को बचाने का प्रयास किया गया तो तलवार और लाठी से मुझे भी पीटा गया इस बीच मेरे एक अन्य भाई जुनेद ने भी आकर झगड़ा रोकने का प्रयास किया था उसके साथ भी मारपीट की गई है देहात थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है, अभी देहात थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।