Edited By meena, Updated: 30 Jan, 2020 04:01 PM

आज 30 जनवरी को राष्ट्रभक्त, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर हनुमान सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में भोपाल के मिंटो हाल में पं.विजयशंकर मेहता के श्रीमुख से “ महानिर्वाण “हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन है। प्रदेश सरकार यह धार्मिक...
भोपाल: आज 30 जनवरी को राष्ट्रभक्त, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर हनुमान सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में भोपाल के मिंटो हाल में पं.विजयशंकर मेहता के श्रीमुख से “ महानिर्वाण “हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन है। प्रदेश सरकार यह धार्मिक आयोजन प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता की भलाई, ख़ुशहाली, उन्नति व विकास के संकल्प को लेकर हो रहा है। इसमें बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी जनता शामिल होगी।
सीएम कमलनाथ ने भाजपा के सभी नेताओ से भी अपील करते हुए कहा सभी भाजपा नेताओं का भी आमन्त्रित किया और कहा कि प्रदेश की जनता की भलाई के संकल्प के इस पूर्णतः धार्मिक आयोजन में वे भी शामिल होवे।